• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. pubg mobile lite now available for download in india
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2019 (17:11 IST)

PUBG का Mobile Lite वर्जन इन स्मार्ट फोन्स को भी करेगा सपोर्ट, मुफ्त में होगा डाउनलोड

PUBG का Mobile Lite वर्जन इन स्मार्ट फोन्स को भी करेगा सपोर्ट, मुफ्त में होगा डाउनलोड - pubg mobile lite now available for download in india
PUBG Mobile Lite को भारत में उपलब्ध करा दिया गया है। करीब महीने भर पहले ही PUBG लाइट का पीसी बीटा वर्ज़न भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब टेनसेंट गेम्स ने भारत में पबजी मोबाइल का लाइट वर्ज़न उपलब्ध करा दिया है। PUBG Mobile Lite को कमज़ोर स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन को देखते हुए लांच किया गया है।
 
भारत के यूज़र अब गूगल प्ले स्टोर से PUBG Mobile Lite को डाउनलोड कर सकते हैं। गेम मुफ्त है। टेनसेंट गेम्स के अनुसार गेम को अनरियल इंजन 4 के साथ बनाया गया है।

इसी तकनीक का इस्तेमाल पबजी मोबाइल के लिए होता है। लेकिन लाइट गेम को 2 जीबी से कम रैम वाले हैंडसेट के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इसके अलावा गेम में छोटा मैप है जो 60 खिलाड़ियों के लिए है, जबकि पबजी मोबाइल 100 खिलाड़ियों के लिए मैप के साथ आता है।
PUBG Mobile Lite लाइट को लॉन्च करने के साथ गेम को अपडेट भी किया गया है। लेटेस्ट अपडेट “RPG-7” नाम का नया हथियार, “Buggy” नाम की नई गाड़ी और तीन नए लोकेशन के साथ आता है। लेटेस्ट अपडेट के बाद क्लासिक मोड में खिलाड़ियों की संख्या 60 हो गई है।
 
पहले इसकी सीमा 40 थी। टेनसेंट गेम्स के मुताबिक इंस्टॉलेशन पैक 400 एमबी का है, लेकिन डाउनलोड करने पर गेम साइज़ 491 एमबी का है। PUBG मोबाइल लाइट में मोबाइल गेमर्स का इनहांस्ड एम असिस्ट, नया विनर पास, बुलेट ट्रेल एडजस्टमेंट और एक्सटेंडेड टाइम टू किल जैसे फीचर मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
4 देशों में बाढ़ से 600 लोगों की मौत, 5 लाख से ज्यादा को छोड़ना पड़ा घर