Meta ने लॉन्च किया FB-Instagram का सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपए
Twitter के बाद Meta ने भी Facebook और Instagram के लिए अपना पेड सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू कर दिया है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की है कि फिलहाल यह प्लान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया जा रहा है। इसमें पेड प्लान के तहत यूजर्स को वेरिफाइड टिक, बेहतर सुरक्षा और कस्टमर सपोर्ट दिया जाएगा। एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू नाम से सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है। इसके तहत लोग पैसे देकर ब्लू टिक ले सकते हैं।
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने यह प्लान सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया है। सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत वेब के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 960 रुपए) प्रति महीने और मोबाइल के लिए 14.99 डॉलर (लगभग 1200 रुपये) प्रति महीने है। हालांकि,मेटा वेरिफाइड का अमेरिकी वर्जन यूजर्स को बढ़ी हुई विजिबिलिटी और रीच नहीं करेगा, जो यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में करता है।