• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio True 5G service launched in Ujjain, Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (12:18 IST)

Jio True 5G : जियो ट्रू 5जी सेवा धार्मिक नगरी उज्जैन में लांच

Jio True 5G : जियो ट्रू 5जी सेवा धार्मिक नगरी उज्जैन में लांच - Jio True 5G service launched in Ujjain, Madhya Pradesh
मुंबई। महाकाल मंदिर और श्री महाकाल महालोक में जियो ट्रू 5जी (Jio True 5G) सेवा शुरू करने के बाद अब जियो (Jio) ने धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरूआत की। प्रदेश के इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए जियो ने एक और शहर में अपने 5जी नेटवर्क को मजबूत किया है।

रिलायंस जियो अब प्रदेश के 5 बड़े शहरों में 5जी सेवा देने वाला पहला और एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। इससे पहले जियो इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी ट्रू 5जी सेवा लांच कर चुका है।

पिछले महीने मध्यप्रदेश में जियो ने जियो ट्रू 5जी सेवाओं की शुरूआत माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों से महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक में की थी।

आज से उज्जैन के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में 1 Gbps+ की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। भारत में उज्जैन एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और पूरे विश्व से लाखों लोग भगवान शिव के दर्शन करने रोजाना यहां आते हैं।

उज्जैन में जियो ट्रू 5जी के लांच से अब दर्शनार्थी और उज्जैन के लोग अपनों से जुड़े रहेंगे और जियो के विश्वस्तरीय जियो ट्रू 5जी नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे।

जियो मध्य प्रदेश में दो तिहाई डेटा ट्रैफिक और आधे से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे पसंदीदा टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी ब्रांड है। जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर और तालुका में जियो ट्रू 5जी सेवा लांच करने की योजना है।