• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. jio smartphone 4g feature phone
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (18:25 IST)

बाजार में आने वाले सस्ते स्मार्ट फोन

बाजार में आने वाले सस्ते स्मार्ट फोन - jio smartphone 4g feature phone
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन करने के बाद बाजार में मची उथल-पुथल के बीच कई मोबाइल कंपनियां इस साल के अंत तक सस्ते 4जी फीचर फोन बाजार में उतारने की योजना बना रही हैं।
 
4जी चिपसेट बनाने वाली कंपनी स्प्रेडटर्म कम्युनिकेशंस के राष्ट्र प्रमुख नीरज शर्मा ने कहा कि हम 4-5 कंपनियों के साथ बातचीत के दौर में है जो फोन पेश (स्प्रेडटर्म के चिपसेट पर) करने की योजना पर काम कर रही हैं। हमें उम्मीद है कि वे 2017 की चौथी तिमाही में अपना फोन बाजार में उतारेंगी। यही कंपनी रिलायंस के 4जी फीचर फोन ‘जियो फोन’ के लिए भी चिपसेट की आपूर्ति कर रही हैं।
 
घरेलू कंपनी लावा पहले ही स्प्रेडटर्म के चिपसेट पर आधारित 4जी फीचर फोन बाजार में उतार चुकी है। एक अन्य कंपनी की मीडियाटेक के चिपसेट पर आधारित 4जी फीचर फोन इस माह के अंत तक उतारने की योजना है जिसकी कीमत 1,999 रुपए होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शाहिद अब्बासी बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री