जियो का धमाका, 500 रुपए में 4जी फोन
रिलांयस जियो ने सिम जारी करने के बाद सस्ता मोबाइल लांच करने जा रहा है। 4जी VoLTE फीचर फोन लांच करेगा। इस 4जी फोन के बारे में काफी दिनों से खबरें आ रही थीं। जियो 4 जी सेवा लाइव होने के बाद यह फोन इसी महीने लांच हो सकता है।
अंग्रेजी अखबारों में छपी खबर के मुताबिक इस फोन की बाजार कीमत 500 रुपए हो सकती है। कंपनी का इस फोन को लांच करने का मकसद 2जी ग्राहकों को आकर्षित करना है। जियो के इस फोन में वास्तविक कीमत पर सब्सिडी दी जाएगी। अंग्रेजी अखबारों के अनुसार जियो ने चीनी निर्माता कंपनियों से इस फोन के लिए करार करते हुए 18-20 लाख फोनों का ऑर्डर दे दिया है।
ये कंपनियां जुलाई के अंत तक ये फोन भारत में पहुंचा देंगी। जियो 15 अगस्त तक इन स्मार्ट फोन्स को लांच कर सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। भारत में अधिकतर का स्मार्ट फोन 2जी VoLTE पर चलते हैं। लावा और माइक्रोमैक्स ने हाल ही में 4जी फीचर फोन लांच किए हैं, लेकिन इनकी कीमत 3 हजार से भी अधिक है। जियो का यह फोन बाजार के लिए बड़ा क्रांतिकारी कदम हो सकता है। वैसे भी जियो के आने से टेलीकॉम कंपनियों में डेटा प्राइस वॉर छिड़ गई है।