4जी स्पीड में सबसे तेज जियो
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई के डेटा के मुताबिक स्पीड में रिलायंस जियो सबसे ऊपर है और उसने बाकी कंपनियों को पीछे दिया है। ब्रॉडबैंड स्पीड को लेकर प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में जारी खींचतान के बीच ट्राई का कहना है कि रिलायंस जियो की डाटा डाउनलोड स्पीड अन्य करीबी प्रतिस्पर्धी कंपनी आइडिया सेल्युलर और एयरटेल की तुलना में लगभग दोगुनी है।
ट्राई ने फरवरी महीने के लिए अपने मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड डेटा में कहा है कि जियो नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड फरवरी में 16.48 एमबीपीएस रही जो कि जनवरी में 17.42 एमबीपीएस थी। फिर भी जियो सबसे तेज नेटवर्क बना रहा।
खबरों के मुताबिक डाउनलोड स्पीड में प्रतिस्पर्धी आइडिया सेल्यूलर 8.33 एमबीपीएस के साथ दूसरे व एयरटेल 7.66 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है। वोडाफोन के लिए यह स्पीड 5.66 एमबीपीएस व बीएसएनएल के लिए 2.89 एमबीपीएस आंकी गई है। डेटा के अनुसार फरवरी के आखिर में औसत डाउनलोड स्पीड रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए 2.67 एमबीपीएस, टाटा डोकोमो के लिए 2.67 एमबीपीएस तथा एयरसेल में 2.01 एमबीपीएस आंकी गई। (भाषा)