इनफिनिक्स का त्रिपल रियर कैमरा वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए इसकी 4 खास बातें
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में 32 एमपी सेल्फी कैमरा और त्रिपल रियर कैमरा वाला किफायती स्मार्टफोन इनफिनिक्स एस 4 लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 8999 रुपए हैं। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 26 मई से उपलब्ध होगा। जानिए क्या है इसमें खास...
- एंड्रायड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम और हेलियो पी 22 प्रोसेसर आधारित 6.21 इंच नॉच ड्राप स्क्रीन वाले एस 4 में 32 एमपी को सेल्फी कैमरा है।
- इसमें 13 एमपी, दो एमपी और आठ एमपी का त्रिपल रियर कैमरा है।
- इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है। रैम तीन जीबी और रॉम 32 जीबी है।
- इसमें डुअल सिम स्लॉट के साथ ही 256 जीबी एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाला एक और भी स्लॉट दिया गया है जिससे स्मार्टफोन की मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।
इनफिनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिश कपूर ने कहा कि इसके साथ ही स्मार्ट वियरेबल डिवाइस एक्स बैंड 3 भी लाँच किया गया है जिसकी कीमत रुपए है।