• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Indias Mobile Download Speeds Up by 115% Since 5G Launch in 2022, Says Report
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (20:54 IST)

5G Launch In India : 5जी की शुरुआत से भारत में 115 प्रतिशत बढ़ी मोबाइल डेटा की स्पीड

5G Launch In India :  5जी की शुरुआत से भारत में 115 प्रतिशत बढ़ी मोबाइल डेटा की स्पीड - Indias Mobile Download Speeds Up by 115% Since 5G Launch in 2022, Says Report
नई दिल्ली। 5G Launch In India :  भारत में 5जी (5G) की शुरुआत से मोबाइल डेटा की स्पीड में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ओकला के मुताबिक भारत डेटा स्पीड के मामले में रूस और अर्जेंटीना जैसे कुछ जी-20 देशों से आगे है और स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक में 49 स्थान की जोरदार छलांग लगाते हुए 69वें स्थान पर पहुंच गया। यह परीक्षण जनवरी, 2023 में किया गया था।
 
ओकला की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 में जियो के 5जी को शुरुआत में अपनाने वालों ने हिमाचल प्रदेश में 246.49 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया। इस तरह कोलकाता में 506.25 एमबीपीएस तक डेटा स्पीड मिली।
 
दूसरी ओर एयरटेल के शुरुआती यूजर्स ने कोलकाता में 78.13 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड और दिल्ली में 268.89 एमबीपीएस तक औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया।
 
रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया 2022 से ही यूजर्स को खो रहा था और 5जी की शुरुआत के बाद ये रफ्तार तेज हुई है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Gujarat Assembly : कांग्रेस और AAP के 19 विधायक किए निलंबित, फर्जी मुद्दे पर विधानसभा में हंगामे का आरोप