Google Maps का नया फीचर, बचाएगा आपके टोल के पैसे
Google Maps एक लोकप्रिय ऐप है। इसका प्रयोग नेविगेशन के लिए काफी अधिक किया जाता है। Google Maps आप रूट पता करने से लेकर ट्रैफिक तक के हाल का पता कर सकते हैं। हाल ही इसमें नया फीचर आया है, जिससे आपकी जर्नी आरामदायक होने के साथ ही आपके पैसे भी बच सकेंगे। एंड्रॉयड और iOS, दोनों तरह के यूजर्स इसका प्रयोग कर सकते हैं।
Google Maps के इस फीचर से आप पैसे भी बचा सकते हैं। आप Google Maps के जरिए पता लगा सकते हैं आप किस रूट पर कितना टोल देना होगा। इस फीचर के बारे में कंपनी ने इस साल अप्रैल में घोषणा की थी। इसे अब भारत में लांच कर दिया गया है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में घोषणा की थी। बाहर जाने से पहले आप गूगल मैप्स पर पहले से टोल की कीमत देख सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल : इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स (Google Maps) का ऐप खोलना होगा। फिर रूट ऑप्शन देखने के लिए ऊपर दिए गए 'तीन डॉट्स' पर क्लिक करना होगा। फिर स्क्रीन पर 'स्वाइप-अप' करना होगा। यहां आपको 'चेंज टोल सेटिंग्स' का ऑप्शन दिखेगा। इससे आप चुन सकेंगे कि आप कौन से टोल रोड को सिलेक्ट करना चाहते हैं।