शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. after rbi upi operator ncpi warns about anydesk app fraud how your money is robbed and how to save
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (23:05 IST)

इस ऐप को डाउनलोड किया तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

इस ऐप को डाउनलोड किया तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट - after rbi upi operator ncpi warns about anydesk app fraud how your money is robbed and how to save
कुछ दिनों पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने AnyDesk ऐप को लेकर चेतावनी जारी की थी। अब UPI ऑपरेटर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भी AnyDesk को लेकर यूजर्स को चेतावनी और गाइडलाइंस जारी की है। NCPI ने यूजर्स को सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के तरीके भी बताए हैं। AnyDesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो यूजर के मोबाइल या लैपटॉप के जरिए बैंक अकाउंट से लेन-देन कर सकता है।
 
NPCI के हेड ऑफ रिस्क मैनेजमेंट भारत पांचाल के मुताबिक इस तरह की हैकिंग को रोकने के लिए यूजर एजुकेशन बेहतर तरीका है। NPCI लगातार इस तरह के अटैक्स से यूजर्स को बचाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए NPCI अपने प्रोडक्टस की सुरक्षा और सर्विसेज को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। सभी बैंकों और फिनटेक कंपनियों समेत पूरी इकोसिस्टम को यूजर्स को जागरूक करना चाहिए। यूजर्स अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी, कार्ड जानकारी, ओटीपी/पिन और मोबाइल हैंडसेट का एक्सेस न दें। UPI प्लेटफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित है और 2FA इनेबल्ड है। पांचाल ने कहा कि NPCI ने न्यूजपेपर और रेडियो के जरिए उपभोक्ताओं की सुरक्षा और जागरूक बनाने के लिए शुरुआत की है।
 
ऐप कैसे करता है काम : फोन पर इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यह अन्य ऐप्स की तरह ही ग्राहकों से फोन के कंट्रोल एक्सेस करने के लिए अनुमति मांगता है, लेकिन उसके बाद यह ऐप फोन में मौजूद अन्य पेमेंट्स ऐप्स के जरिए फ्रॉड ट्रांजेक्शन करने के लिए कॉन्फिडेंशल डेटा चुराता है।
 
गौरतलब है कि हाल ही में आरबीआई ने कहा था कि अगर यूजर इस ऐप को को डाउनलोड करते हैं तो उनका अपनी डिवाइस पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है। हैकर्स दुनिया के किसी भी कोने से यूजर की डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही आपके बैंक अकाउंट में सैंध भी मार सकते हैं।
ये भी पढ़ें
पुलवामा हमले के बाद सरकार का बड़ा कदम, 18 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छीनी