गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. English Writing grammar checker
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (15:03 IST)

क्या आपकी भी English लिखते समय होती है Grammar गलत? इन AI Tool का करें प्रयोग

क्या आपकी भी English लिखते समय होती है Grammar गलत? इन AI Tool का करें प्रयोग - English Writing grammar checker
- ईशु शर्मा 
 
अक्सर हम इंग्लिश लिखते समय कई बार सोचते हैं और अपना लिखा हुआ कंटेंट हम अपने दोस्त या किसी इंग्लिश एक्सपर्ट से चेक करवाते हैं लेकिन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) के इस ज़माने में आपको किसी पर निर्भर होने की ज़रूरत नहीं है। इंटरनेट पर कई ऐसे AI टूल मौजूद है जो आपकी ग्रामर मिस्टेक (grammar mistake), सेंटेंस स्ट्रक्चर (sentence structure), स्पेलिंग मिस्टेक (spelling mistake) जैसी कई समस्याओं को कुछ सेकंड में हल कर देंगे। चलिए जानते हैं ऐसे 5 टूल जिसकी मदद से आप अपनी इंग्लिश मिस्टेक सुधार सकते हैं...... 
 
अपनी इंग्लिश राइटिंग को सुधारने के लिए या ग्रामर चेक करने के लिए आप जिंजर, ग्राम्मरली, क्विलबोट जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल का प्रयोग कर सकते हैं। चलिए जानते हैं 5 ख़ास टूल के बारे में...
 
1. क्विलबोट (QuillBot) : क्विलबोट एक ऐसा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है जो आपकी ग्रामर के साथ आपके सेंटेंस को दुबारा बेहतर तरीके से पेश करेगा। क्विलबोट अपने व्याख्यात्मक(paraphrasing) टूल के लिए जाना जाता है। 
 
2 .ग्राम्मरली (Grammarly) : ग्राम्मरली इंग्लिश ग्रामर(English grammar) को सुधारने का बहुत ही अच्छा टूल है। इसके ज़रिए आप अपने कंटेंट को पाठकों के लिए काफी आसान और प्रभावशाली बना सकते हैं। साथ ही आप इसमें plagrism को भी चेक कर सकते हैं। 
3. जिंजर (Ginger) : जिंजर आपकी हर ग्रामर की समस्या को सुधार सकते है और साथ ही आप इसके ज़रिए 40 विदेशी भाषाओं को ट्रांसलेट(translate) कर इंग्लिश में कर सकते हैं। हालांकि जिंजर का फ्री वर्शन आपको सिर्फ 350 शब्दों की ही लिमिट देता है।
  
4. हेमिंग्वे एडिटर (Hemingway Editor): हेमिंग्वे एडिटर काफी सरल एडिटर(editor) है जो आपकी इंग्लिश राइटिंग(English writing) को सरल बनाता है। हेमिंग्वे एडिटर की विशेषता है कि ये आपके लिखे हुए सेंटेंस को उभार कर बताता है कि कोनसा सेंटेंस पाठकों के लिए पढ़ने में कठिन है और कोनसा सरल। 
 
5. प्रो राइटिंग ऐड (Pro Writing Aid): इस टूल की मदद से आप व्यवस्थित तरीके से अपने राइटिंग को सुधार सकते हैं और साथ ही ये टूल आपको आपकी राइटिंग के लिए रिपोर्ट प्रदान करेगी जिसकी मदद से आप अपनी इंग्लिश राइटिंग खुद भी एडिट (edit) कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
ट्विटर ने दिल्ली व मुंबई के कार्यालय किए बंद, कर्मचारी कर रहे हैं घर से काम