• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Can a person hack bank account using Aadhaar card
Written By सुधीर शर्मा

क्या आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है आधार नंबर से, जानिए क्या कहता है UIDAI

क्या आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है आधार नंबर से, जानिए क्या कहता है UIDAI - Can a person hack bank account using Aadhaar card
आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड कई महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं। इनकी में दी गई जानकारियां भी महत्वपूर्ण होती हैं। आधार कार्ड में भारतीय व्यक्ति की बायोमैट्रिक जानकारी के अलावा व्यक्ति की अन्य निजी जानकारियां भी होती हैं।
 
अब सवाल उठता है कि क्या आधार नंबर का पता होने से कोई आपके बैंक खाते तो हैक कर सकता है तो इस बारे में आधार की अधिकृत संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है।
 
UIDAI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बिलकुल गलत है। UIDAI का कहना है कि जिस तरह से मात्र आपके एटीएम कार्ड की जानकारी रखने से कोई भी एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकता है, उसी तरह केवल आपके आधार नंबर की जानकारी रखने से कोई भी व्यक्ति न तो आपके बैंक खाते को हैक कर सकता है और न ही पैसे निकाल सकता है।
 
यदि आपने बैंक द्वारा दिए गए अपने पिन/ओटीपी को कहीं शेयर नहीं किया तो आपका बैंक खाता सुरक्षित है। इसके लिए आपको भी सावधानी रखना पड़ेगी। अपने एटीएम का पिन कहीं शेयर न करें। 
ये भी पढ़ें
Loksabha election 3rd phase voting live : तीसरे चरण में 117 लोकसभा सीटों पर मतदान