मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Will Jacks feels Finding gaps after first six overs becomes tricky
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मई 2024 (20:20 IST)

पावरप्ले की पाबंदियां हटने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल : जैक्स

पावरप्ले की पाबंदियां हटने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल : जैक्स - Will Jacks feels Finding gaps after first six overs becomes tricky
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विल जैक्स का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें पावरप्ले की पाबंदियां हटने के बाद शॉट्स खेलने होते हैं।

उन्हें अपने करियर में शुरू से ही परिस्थितियों के अनुकूल होना पड़ा है जिसमें वह टेस्ट पदार्पण में बतौर स्पिनर खेले तो वहीं आईपीएल में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।

जैक्स के छह विकेट से इंग्लैंड ने दिसंबर 2022 में रावलपिंडी में पाकिस्तान पर 74 रन से जीत हासिल की थी। इसे बाद उन्होंने एसए 20, बीपीएल और आईपीएल में 2024 के पहले पांच महीनों में शतक जड़े।

वह अपने करियर के इन पड़ावों से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से इसके अनुसार ढल रहा हूं। मैंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना शुरू किया था। मैंने 10 या इससे ज्यादा बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। यह निश्चित रूप से अलग है। ’’

जैक्स का मानना है कि पावरप्ले की पाबंदियों के हटने के बाद बल्लेबाजी करना तीसरे नंबर पर उतरने वाले बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता है क्योंकि उसे पाबंदियां हटने के बाद बाउंड्री लगानी होती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे मुश्किल चीज पावरप्ले खत्म होने के बाद बल्लेबाजी करने की है। अगर सलामी बल्लेबाज की तरह उतरें तो आपको कुछ आसान बाउंड्री बनाने का मौका मिल सकता है और आप लय में आ जाते हो। ’’

जैक्स ने कहा, ‘‘लेकिन पावरप्ले की पाबंदियां हटने के बाद 10 गेंद में 17 या 18 रन बनाना मुश्किल होता है। इसलिये मुझे लगता है कि यह थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि यही बात दिमाग में होती है कि मैं इस स्थिति से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद के लिए कितना सर्वश्रेष्ठ कर सकता हूं। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2024: वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को मुंबई के खिलाफ 169 रनों तक पहुंचाया