मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad keeper Henrich Klassen back amoungst runs
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 21 मई 2024 (16:32 IST)

IPL Playoffs से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के क्लासेन कीपर का फॉर्म में आना है टीम के लिए बड़ी खुशखबरी

एक दो शॉट लगाने पर मेरे चेहरे पर आयी मुस्कान: क्लासन

IPL Playoffs से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के क्लासेन कीपर का फॉर्म में आना है टीम के लिए बड़ी खुशखबरी - Sunrisers Hyderabad keeper Henrich Klassen back amoungst runs
सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाज हाइनरिक क्‍लासन ने कहा कि 26 गेंदों में 42 रनों की पारी में उन्‍होंने जब कुछ शॉट लगाए तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्‍कान आई है।

उन्होंने इस सत्र की पहली छह पारियों में 253 रन 63.25 की औसत और 199.21 की स्‍ट्राइक रेट से बनाए। लेकिन अगली छह पारियों में वह 25.60 की औसत और 158.02 के स्‍ट्राइक रेट से 128 रन ही बना पाए। जिसमें मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ चार गेंद में दो रन और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ 21 गेंद में 20 रन बनाए। इन दोनों ही मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था।

क्‍लासन ने रविवार को खेले गये मैच के बाद कहा था, “मैं पिछले कुछ समय से अच्‍छे से हिट नहीं कर पाया हूं। तो मैं नेट्स पर वापस गया और समस्‍या का पता लगाया और इससे मुझे मदद मिली। और आज मैंने एक या दो हिट लगाए जो मेरे चेहरे पर मुस्‍कान लाए।”

उन्होंने कहा था, “मैंने गेंद की ओर बिल्‍कुल नहीं देखा और मैं बहुत चहलक़दमी कर रहा था। इसके बाद मुझे कुछ मिला। मैंने स्पिनरों के ख़‍िलाफ़ नेट्स में खु़द को चुनौती दी और अचानक से सब ठीक हो गया।” उन्होंने कहा, “तो मैं मूल बातों पर गया और अंत तक खड़ा रहा, गेंद को देखा और बस उस तक पहुंचने का प्रयास किया और आख़‍िरकार वह मुझे मिल गया जिसकी मुझे तलाश थी।”

उन्‍होंने कहा था, “सच कहूं तो, इससे बेहतर समय हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता था। इतने महीनों से हम खेले हैं। कार्यक्रम में जो समय हमें मिला वह अच्‍छा रहा। आईपीएल के अंत में मानसिक तौर पर तरोताजा होकर प्‍लेऑफ में पहुंचना और इसके बाद टी20 विश्‍व कप में पहुंचना अच्‍छा है। तो यह ब्रेक वाकई अच्‍छा रहा।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
IPL Bidding में RCB द्वारा चुने जाने से पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहा था यह स्पिनर