मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. My work is have to play till 13th 14h over so that Klaasen can play aggressively says Nitish Reddy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 3 मई 2024 (14:12 IST)

SRH के चमकते सितारे नितीश रेड्डी ने क्लासेन के साथ अपने रोल को लेकर की बात

मेरा काम 13वें-14वें ओवर तक टिकना है ताकि क्लासेन आक्रामक खेल सके : नीतिश रेड्डी

Who uis Nitish Kumar Reddy SRH vs PBKS
SRH vs RR Nitish Reddy : सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम को मजबूती देने की भूमिका बखूबी निभा रहे युवा नीतिश रेड्डी को भविष्य में भारतीय टीम के हरफनमौला के रूप में देखा जा रहा है चूंकि वह उपयोगी मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं।
 
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में पारी की शुरूआत करते हुए रेड्डी ने नाबाद 76 रन बनाये और ट्रेविस हेड ने आक्रामक अर्धशतक लगाया। हेनरिच क्लासेन ने 19 गेंद में 42 रन बनाकर सनराइजर्स को तीन विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया।
 
अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल्स को एक रन से हराने में अहम भूमिका निभाई।
नीतिश ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ पिछले दो मैचों में जल्दी विकेट गिरने के कारण मुझे उतरना पड़ रहा था । मेरा काम 13वें 14वें ओवर तक टिकना है ताकि बाद में क्लासेन आक्रामक खेल सके। समद और क्लासेन को जल्दी उतारने का कोई मतलब नहीं अगर वे खुलकर नहीं खेल सकें।’’
 
उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन के लिये भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ मैं देख रहा था कि आखिरी ओवर कौन डालता है। जब भुवनेश्वर को गेंद सौंपी गई तो मुझे यकीन हो गया कि वह मैच जिता देगा । वह अपने कैरियर में कई बार ऐसा कर चुका है।’’
 
वहीं रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने 49 गेंद में 77 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे कई पहलुओं पर काम करना है। मैं अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हूं। मुझे टीम को जीत तक ले जाना चाहिये था। अपनी गलतियों से सबक लेकर मैं उन्हें दोहराने से बचूंगा।’’ (भाषा) 

ये भी पढ़ें
साक्षी मलिक फिर हुई गुस्सा, क्यों दिया बृजभूषण के बेटे को भाजपा ने लोकसभा कैसरगंज सीट से टिकट ?