मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mahendra Singh Dhoni blitzkerg forces fan to invade motera during CSK vs GT match
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (20:48 IST)

MS धोनी ने 3 छक्के लगाए तो मैदान में घुसकर माही के पैर छुए फैन ने (Video)

MS धोनी ने 3 छक्के लगाए तो मैदान में घुसकर माही के पैर छुए फैन ने (Video) - Mahendra Singh Dhoni blitzkerg forces fan to invade motera during CSK vs GT match
IPL 2024 CSK vs GT अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान पर तब उतरे जब मैच हाथ से जा चुका था। लेकिन 11 गेंदों में उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के मारकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इस बीच एक फैन महेंद्र सिंह धोनी से मिलने मैदान पर भी आ गया जिससे कुछ मिनटों के लिए खेल रोकना पड़ा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुक्रवार को 59वें मुकाबले में साई सुदर्शन (103) और कप्तान शुभमन गिल (104) की आतिशी शतकीय पारियों तथा उसके बाद मोहित और राशिद ने पांच महत्वपूर्ण विकेट झटकने की बदौलत गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 35 रनों से जीत दर्ज की है।
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 10 रन पर अपने तीन शीर्ष विकेट गवां दिये। अजिंक्य रहाणे(1), रचिन रविंद्र (1) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (शून्य) पर आउट हुये। इसके बाद डैरिल मिचेल और मोइन अली ने पारी को संभाला। डैरिल मिचेल ने 34 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुये सर्वाधिक (63) रन बनाये। 15वें ओवर में मोईन अली आउट हुये। उन्होंने 36 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (56) रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजो को मोहित शर्मा ने आउट किया। शिवम दुबे (21), रवींद्र जडेजा (18) और मिचेल सैंटनर (शून्य) पर आउट हुये। एमएस धोनी (26) और शार्दुल ठाकुर (3) रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की टीम आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी और 35 रन से मुकाबला हार गई।

गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट लिये। उमेश यादव और संदीप वारियर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया था।