गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Know the revised playing conditions of Mumbai vs Kolkata match
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (23:23 IST)

16 ओवर के मैच में मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ चुनी गेंदबाजी, यह है मैच के नए नियम

MI vs KKR
IPL 2024 KKR vs MI मुबंई इंडियंस ने वर्षा बाधित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 60वें मैच में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

वर्षा के कारण मैच करीब पौने दो घंटे के विलंब से शुरु हुआ जिसके चलते ओवरों की संख्या में कटौती की गयी है। अब यह मैच 16-16 ओवर का होगा। प्ले 1-5 ओवर तक होगा। एक गेंदबाज़ अधिकतम चार ओवर की गेंदबाज़ी कर पाएगा जबकि चार अन्य गेंदबाज़ अधिकतम तीन तीन ओवर की गेंदबाज़ी कर पाएंगे।

मुबंई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही ठहराते हुये कहा कि पिच पिछले दो दिन से ढकी हुई है, इसलिए वह देखना चाहते हैं कि विकेट कैसा बिहेव करती है। टीम के सदस्य यही सोच रहे हैं कि कैसे टीम के लिए योगदान दिया जा सकता है। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

वहीं कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि ऐसे मैचों में टॉस जीतना ज़रूरी होता है, अय्यर ने कहा है कि वह भी पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करते। अय्यर ने कहा कि रघुवंशी की जगह नीतीश राणा की वापसी हुई है।


कोलकाता : फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इंपैक्ट सब : सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़।

मुंबई : इशान किशन, नमन धीर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।