शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. I didn't live up to standard but overthinking was not an option says Rohit Sharma
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2024 (17:59 IST)

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं, rohit sharma ipl 2024 mumbai indians - I didn't live up to standard but overthinking was not an option says Rohit Sharma
Rohit Sharma on his performance in IPL 2024 Mumbai Indians : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि आईपीएल (IPL) के मौजूदा सत्र में वह अपने मानदंडों के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा माथापच्ची करने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ गलतियों पर काम करने पर फोकस किया।
 
पांच बार के आईपीएल चैम्पियन कप्तान रोहित आईपीएल के इस सत्र में दूसरे चरण में छह मैचों में 20 रन से अधिक की पारी नहीं खेल सके।
 
उन्होंने जियो सिनेमा (Jio Cinema) मैच सेंटर लाइव पर कहा ,‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन इतने साल खेलने के बाद मुझे इतना पता है कि जरूरत से ज्यादा सोचूंगा तो अच्छा नहीं खेल पाऊंगा।’’

उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 38 गेंद में 68 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
रोहित ने कहा ,‘‘ मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं। अभ्यास करता रहता हूं और अपनी गलतियों पर काम करता हूं। हमारा यह सत्र अच्छा नहीं रहा और इसके लिए हम ही कसूरवार हैं क्योंकि हमने काफी गलतियां की। हमने ऐसे मैच गंवाए जो जीतने चाहिए थे लेकिन आईपीएल में ऐसा ही होता है। आपको मौके कम मिलते हैं और जो मिलते हैं तो उन्हें गंवाना नहीं चाहिए।’’
 
भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की 70 प्रतिशत टीम आईपीएल के पहले ही तय कर ली गई थी।
उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल में प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहते हैं। हमने उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया। आईपीएल के इस सत्र से पहले ही विश्व कप टीम के 70 प्रतिशत खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता था। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत