• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. csk vs rcb match knockout match, eliminator, how can rcb qualify for ipl 2024 playoffs
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2024 (14:07 IST)

RCB Vs CSK : 18 को मई चेन्नई और बेंगलुरु का महामुकाबला, RCB ने वापसी कर हिला दी पूरी पॉइंट्स टेबल

RCB Playoffs Qualification Scenario : 12 मई को बेंगलुरु ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ की जंग और भी दिलचस्प बना दी है

RCB  vs CSK
RCB IPL Playoffs Qualification Scenario CSK vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब अपने फैन्स को मिनी हार्ट अटैक देने की आदत सी हो गई है, 3 हफ़्तों पहले वे जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 1 रन से हारे थे तब कहीं से कहीं तक मुमकिन नहीं लग रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आईपीएल प्लेऑफ सिनेरियो के आस पास भटक भी पाएगी, कोलकाता के खिलाफ वो हार उनकी लगातार छठी हार थी, एक वक़्त ऐसा लग रहा था कि इस बार तो RCB फैन्स को कैलकुलेटर की भी जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन आज देखिए अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लगातार पांच मैच जीत कर ऐसे स्थान पर आ गई है कि कुछ अगर सिचुएशन की जो डिमांड है, वे अगर उसके मुताबिक चीजें करें तो आराम से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

12 मई को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत कर खुद को एक अच्छी कंडीशन में डाल दिया है और दुखी और निराश बेंगलुरु के फैन्स में एक बार और उम्मीद की लहर जाग उठी है।  


अब उनका आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से अपने ही होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में है और ये मुकाबला एक तरह से एक एलिमिनेटर मुकाबला होगा, इतना जबरदस्त कि ये दो टीमें जिनकी फोल्लोविंग पूरी दुनिया में है, इनके फैन्स की नजर उस मैच से एक सेकंड भी न हट सकेगी।  


 
आइए जानते हैं किस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं
 
  • इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ तीसरे नंबर है उनके पास अभी 14 पॉइंट्स हैं और उनका नेट रन रेट है +0.528, वहीँ बेंगलुरु 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ 12 पॉइंट्स लेकर पांचवे स्थान पर बैठी है, उनका नेट रन रेट है +0.387
  • चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों का आखिरी मुकाबले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 मई को खेले जाने वाला है। अब ऐसे में बेंगलुरु को क्वालीफाई करने के लिए निचे दी गई दो में से चीज़ एक चीज़ करनी होगी।  
  • अगर इस स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करती है तो, उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराना होगा।  
  • अगर वे चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिया गया टारगेट चेस करते हैं, यानी कि पहले अगर वे गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें दिया हुआ टारगेट 18.1 ओवर में ही खत्म करना होगा, यानी कि 11 गेंद पहले।  
ये भी पढ़ें
नीम के पेड़ के निचे खड़ा.... कोहली और इशांत ने मैदान पर लिए एक दूसरे के मजे, वीडियो को लेकर पागल हुआ सोशल मीडिया