IPL 2023 से केन विलियमसन का बाहर होना लगभग तय, कैच लेने की कोशिश में किया दाहिना घुटना चोटिल
अहमदाबाद: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का आईपीएल में मौजूदा सत्र में आगे खेलना संदिग्ध है जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के पहले मैच में दाहिने घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए थे ।
32 वर्ष के विलियमसन को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी । उनकी चोट की गंभीरता के बारे में अभी पता नहीं है लेकिन लगता है कि चोट मामूली नहीं है।विलियमसन को रूतुराज गायकवाड़ का छक्का बचाते हुए सीमारेखा के पास गिरने से चोट लगी। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वह मैदान पर नहीं लौटे।आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि विलियमसन का लीग में आगे खेल पाना मुश्किल है हालांकि उनकी चोट का आकलन जारी है।
सूत्र ने कहा , विलियमसन को एसीएल सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है और शायद उन्हें अनिश्चितकाल के लिये क्रिकेट से दूर रहना पड़े।मैच जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा था , उन्हें घुटने में चोट लगी है लेकिन चोट की गंभीरता के बारे में मुझे पता नहीं है। और यह भी नहीं पता है कि इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा । मैने अभी उन्हें मैसेज भेजा है। उनका स्कैन कराया जा रहा है और इसके बाद ही हमें पता चल सकेगा।
आकलैंड में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन की चोट टीम के लिये करारा झटका है।उन्होंने स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड से कहा , हमें नहीं पता कि उसे कितनी गहरी चोट लगी है। उसका चेकअप किया जा रहा है जिसके बाद ही पता चल सकेगा । किसी को भी चोटिल होते देखना अच्छा नहीं है। यह उसके और हमारे लिये भी करारा झटका है।विलियमसन के बाहर होने पर टाइटंस विकल्प की मांग कर सकते हैं। ऐसे में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ विकल्प हो सकते हैं जो फिलहाल आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। उनके अलावा श्रीलंका के दासुन शनाका भी विकल्प हैं। स्मिथ और शनाका आईपीएल नीलामी में बिके नहीं थे।
(भाषा)