• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. IPL Mini Auction underway to get 407 players under hammer for 87 spots
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (21:53 IST)

IPL 2023 Mini Auction: 167 करोड़ में बिके 80 खिलाड़ी, जिसमें से 29 विदेशी, पढ़िए लिस्ट

IPL 2023 Mini Auction: 167 करोड़ में बिके 80 खिलाड़ी, जिसमें से 29 विदेशी, पढ़िए लिस्ट - IPL Mini Auction underway to get 407 players under hammer for 87 spots
करीब 87 स्थान भरने के लिए कोच्चि में 405 खिलाड़ियों की बोली दोपहर 2.30 बजे लगनी शुरु हुई थी। ज्यादातर टीमों को ऑलराउंडर की जरुरत थी जो उन्होंने मोटी रकम देकर प्राप्त कर लिए।। जहां हैदराबाद के पास सर्वाधिक राशि थी वहीं कोलकाता के पास सबसे कम राशि थी।कुल 167 करोड़ रुपए में 80 खिलाड़ियों को चुना गया जिसमें से 29 खिलाड़ी विदेशी थे। पढ़िए लिस्ट --2 करोड़ में केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने खरीदाइ ।ससे पहले केन विलियमसन हैदराबाद के कप्तान थे और वह पिछले सत्र में 16 करोड़ के खिलाड़ी थे।

---हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा। 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज के लिए राजस्थान और बैंगलोर ने जंग छेड़ दी लेकिन अंत में यह बल्लेबाज हैदराबाद के पाले में गया।

--मयंक अग्रवाल को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ से कहीं ज्यादा राशि देकर हैदराबाद ने अपने पाले में किया। उन्हें 8.25 करोड़ रुपए मिलेंगें।

--चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को बेहद ही सस्ते दाम 50 लाख में खरीद लिया।

--पहले सेट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के तेज तर्रार बल्लेबाज रिले रूसो 2 करोड़ के आधार मूल्य पर नहीं बिके।

--सेट 2 की शुरुआत कैप्डड ऑलराउंडर्स से हुई और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 2 करोड़ के आधार मूल्य पर नहीं बिके।
--टी20 विश्वकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट और फाइनल के मैन ऑफ द मैच सैम करन का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए था।लेकिन उनको अपने खेमे में लेने के लिए जंग छिड़ गई और वह ब्रूक से भी आगे निकल गए। अंत में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ में खरीद लिया।सैम करन पंजाब किंग्स का हिस्सा पहले भी रह चुके हैं।

-- इसके बाद वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ को 50 लाख के आधार मूल्य पर गुजरात टाइटंस ने खरीदा।

-- जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने काफी कम दाम यानि कि 50 लाख में खरीद लिया।

--2 करोड़ के लिए जेसन होल्डर की नीलामी में राजस्थान और चेन्नई ने दिलचस्पी दिखाई। अंत में 5.75 करोड़ में बाजी राजस्थान ने मारी।
--ऑस्ट्रेलिया के युवा कैमरून ग्रीन का आधार मूल्य भी 2 करोड़ रुपए था। उन्हें खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी लालयित दिखी। मुंबई और दिल्ली के बीच अच्छी खासी जंग देखने को मिली।लेकिन मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपए देकर बाजी मार ली।
--इंग्लैंड को टी-20 विश्वकप दिलाने वाले बेन स्टोक्स का आधार मूल्य 2 करोड़ था।बैंगलोर, राजस्थान, लखनऊ और हैदराबाद ने उन्हें खरीदने की कोशिश की।लेकिन अंत में चेन्नई ने बाजी मारी और उन्हें 16.25 करोड़ रुपए दिए।वह चेन्नई के लिए अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने।

--निकोलस पूरन का आधार मूल्य 2 करोड़ था लेकिन राजस्थान और दिल्ली ने बड़ा दांव लगाया। इंडीज के कीपर को लखनऊ ने 16 करोड़ में खरीदा।

--बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास और श्रीलंका के के सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस को 50 लाख में कोई खरीदार नहीं मिले।

--2 करोड़ के हैनरी क्लासेन को हैदराबाद ने 5.25 करोड़ में अपने नाम किया।

-2 करोड़ में इंग्लैंड के फिल साल्ट को दिल्ली ने तो रीस डॉप्ली को 1.9 करोड़ में बैंगलोर ने खरीदा।

-12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को 50 लाख में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा।

-जाए रिजर्डसन को 1.5 करोड़ में मुंबई इंडियन्स ने अपने नाम किया।

--ईशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा।

--इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा।

--ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा, इंडीज के अकील हुसैन, अफ्रीका के तबरेज शम्सी और अफगानिस्तान के मुजीबुर रहमान नहीं बिके।

--इसके अलावा एडम मिल्ने और टॉम बैन्टन को भी कोई खरीदार नहीं मिले।

--सनराइजर्स हैदराबाद ने अनकैप्ड वर्ग में विवरांत शर्मा को 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका आधार मूल्य सिर्फ 20 लाख रुपए था।

--इस ही आधार मूल्य पर हैदराबाद ने समर्थ व्यास और सनवीर सिंह को भी खरीदा।

--निशांत संधू को चेन्नई सुपर किंग्स ने 60 लाख रुपए में खरीदा।

--विकेटकीपर श्रीकर भरत को गुजरात टाइटंस ने 1.20 करोड़ रुपए देकर शामिल किया।

--उपेंद्र यादव को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 लाख रुपए दिए।

--कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिन की पहली खरीदी की और 60 लाख में वैभव अरोरा को शामिल किया।

--यश ठाकुर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 45 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

--40 लाख के शिवम मावी को गुजरात ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा।

--20 लाख के मुकेश कुमार के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपए खर्च किए।

--हिमांशू शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख में खरीदा।

--1 करोड़ के मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा।

--1.5 करोड़ के विल जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा।

--रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 50 लाख और डेनियल सैम्स को 75 लाख रुपए में खरीदा।

--दासुन शनका, मोहम्मद नबी, वेन पार्नेल और जिम्मी नीशम पर नहीं लगी बोली।

--काइल जैमिसन को 1 करोड़ के आधार मूल्य पर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।

-- पियूष चावला को 50 लाख रुपए में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा

--  स्पिनर अमित मिश्रा को 50 लाख रुपए में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने नाम किया।

-- हरप्रीत भाटिया को पंजाब किंग्स ने 40 लाख में खरीदा।

-- मनोज भांगडे को 20 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा।

-- ऑलराउंडर मयंक डागर का आधार मूल्य 20 लाख रुपए था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 1.8 करोड़ में खरीदा।

-- डुआन जानसेन को मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख में खरीदा।

-- पेराक मांकड़ को 20 लाख रुपए में लखनऊ सुपर जाएंटनस ने खरीदा।

-- डोवोन फरेरिया को 50 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

--उर्विल पटेल को गुजरात टाइटंस ने 20 लाख में खरीदा।

-- विष्णु विनोद को मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख में खरीदा।

-- विदवत्त कवेरप्पा को 20 लाख में पंजाब किंग्स ने खरीदा।

--20 लाख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुयश शर्मा को खरीदा।

--आयरलैंड को जोश लिटिल की बेस प्राइस 50 लाख थी लेकिन गुजरात टाइटंस ने उनको 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा।

-- तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को 50 लाख रुपए में गुजरात टाइटंस ने खरीदा।

-- ऑलराउंडर शम्स मुलानी को मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।

-- स्वपनिल सिंह को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।

--नामीबिया के ख्यात ऑलराउंडर डेविड वीजे को 1 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा।

-- अविनाश सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 60 लाख रुपए में खरीदा।

--कुणाल राठौर को 20 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

--सोनू यादव को 20 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा।

--कुलवंत कुजरोलिया को 20 लाख रुपए में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदा।

--अजय मंडल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।

--मोहित राठी को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।

--नेहल वढेरा को मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।

--भगत वर्मा को 20 लाख रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।

--शिवम सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।

-- 2 करोड़ के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 4.6 करोड़ रुपए में खरीदा।

-- लिट्टन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा।

-- अकील हुसैन को 1 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबद ने खरीदा।

-- एडम जैम्पा को 1.5 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

-- अनमोल प्रीत सिहं को सनराइजर्स हैदराबद ने 20 लाख रुपए में खरीदा।

-- केएम आसिफ और मुरुगन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख  और 20 लाख रुपए में खरीदा।

-- मंदीप सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा।

-- आकाश वशिष्ठ को 20 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

-- अफगानिस्तान के नवीन उल हक को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा।

-- आकाश वशिष्ठ को 20 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

-- अफगानिस्तान के नवीन उल हक को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा।

--अब्दुल पीए को 20 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

--जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा।

--शाकिब अल हसन को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 1.5 करोड़ में खरीदा।
ये भी पढ़ें
हॉकी विश्वकप के लिए हरमनप्रीत सिंह को मिली भारतीय टीम की कमान, यह है पूरी टीम