बैंगलोर इन 3 कारणों से हुई प्लेऑफ से बाहर, फैफ ने कहा लायक ही नहीं थे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इंडियन प्रीमियर लीग से अभियान खत्म होने के बाद कहा कि मौजूदा सत्र में उनकी टीम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में नहीं थी और वे प्लेऑफ में जगह के हकदार नहीं थे।आरसीबी का अभियान रविवार को गुजरात टाइटंस के हाथों छह विकेट की हार के साथ खत्म हुआ। टीम अगर इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती तो मुंबई इंडियंस की जगह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती।
आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। इस सत्र में डुप्लेसी अब तक शीर्ष स्कोरर है। उनके शानदार प्रयास के बाद भी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही।आरसीबी की ओर से सोमवार को जारी वीडियो में डुप्लेसी ने कहा, मैं बहुत निराश हूं कि हमारा सत्र यहीं खत्म हो गया। अपने प्रदर्शन पर अगर हम ईमानदारी से नजर डालें तो हम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक नहीं थे।
उन्होंने कहा, हम भाग्यशाली थे कि पूरे सत्र के दौरान कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। आप 14-15 मैचों में एक टीम के तौर पर या समग्र रूप से देखेंगे तो हमारा प्रदर्शन प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं था।शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद शेष रहते ही जीत के लिए 198 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इससे पहले विराट कोहली ने भी इसी मुकाबले में शतक जड़ा था।
डुप्लेसी ने कहा, इससे (हार) दुख हो रहा है। हमने पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से जीत से दूर रह गये। ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म हमारे लिए सकारात्मक चीज रही। मेरी तथा कोहली की साझेदारी में निरंतरता रही। हमने लगभग हर मुकाबले में अर्धशतकीय साझेदारी की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह शानदार सत्र रहा।
बैंगलोर के प्लेऑफ में ना पहुंचने के यह 3 मुख्य कारण रहे
मध्य क्रम (Middle Order) : इस पूरे IPL Season में Royal Challengers Bangalore (RCB) का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा है। केवल उनके 'KFG', Virat, Faf और Glenn Maxwell ने टीम के लिए रन बनाए, चाहे वह विपरीत टीम के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए हो या लक्ष्य सेट करते हुए। ऐसे भी मैच थे जिनमें लक्ष्य निर्धारित करते समय वे 20-30 रन कम सेट कर पाए थे। यह मुख्य कारण है जहां इस पुरे सीजन RCB के मध्य क्रम में उनकी टीम के लिए अच्छा स्कोर करने का इरादा नहीं दिखाई दिया।
फिनिशर की भूमिका : एक क्रिकेट टीम में फिनिशर एक अहम किरदार निभाता है जहाँ उसे टारगेट निर्धारित करते वक़्त मैच को अच्छा स्कोर कर फिनिश (ख़त्म) करना होता है। यह काम RCB के लिए पहले AB de Villiers किया करते थे। उन्हें सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक कहा जाता है लेकिन उनके जाने के बाद इस टीम को एक फिनिशर की कमी बहुत खली है हालांकि Dinesh Karthik जिनसे फिनिशिंग की उम्मीद की जाती है उनका 2022 आईपीएल काफी प्रभावशाली रहा। पिछले साल उन्होंने 16 पारियों में 55 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे लेकिन इस साल उन्होंने 13 पारियों में 11.67 की औसत और 134.62 की स्ट्राइक रेट से केवल 140 ही रन बनाए हैं। एक फिनिशर के तौर पर इस टीम में कोई KFG का साथ देता तो शायद यह टीम Gujrat Titans (GT) के खिलाफ मैच में गुजरात को हरा कर क्वालीफाई कर जाती।
स्थिर बल्लेबाजी क्रम : एक टीम के पास सबसे पहली और महत्वपूर्ण चीज उनके बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता होनी चाहिए। आरसीबी ने पहले शाहबाज फिर सुयश को कुछ ही मैचों में खेलाया और महिपाल लोमरोर ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया । बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता खिलाड़ियों को यह एहसास दिलाती है कि वे टीम में कहां, कब और किस स्थान पर खेलेंगे और यह जानने के बाद वे उस स्थिति पर खेलकर अपना 100% दे सकते हैं।