• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Chennai Super Kings and Gujarat Titans to collide in IPL 2023 opener
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (20:17 IST)

IPL 2023 का आया पूरा शेड्यूल, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

IPL 2023 का आया पूरा शेड्यूल, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला - Chennai Super Kings and Gujarat Titans to collide in IPL 2023 opener
नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सत्र की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के प्रसारण के बाद इसकी घोषणा की।
बोर्ड ने बताया कि यह टूर्नामेंट अपने पारंपरिक प्रारूप में खेला जायेगा जिसके तहत टीमें आधे मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर और बाकी के मुकाबले विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेंगी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च को होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल के पांच दिन बाद होगी।
आईपीएल के इतिहास का 1000वां मुकाबला इसी साल खेला जायेगा जिसमें टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी।
टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के मोटेरे स्टेडियम में ही खेला जायेगा। बोर्ड ने फिलहाल प्लेऑफ की तारीखों की पुष्टि नहीं की है। आईपीएल की 10 टीमों को पिछले साल की तरह ही दो समूहों में बांट दिया गया है।
ग्रुप-ए में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं, जबकि ग्रुप-बी सुपर किंग्स, टाइटन्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से बना है। इस बार हर टीम दूसरे ग्रुप की टीमों का सामना दो-दो बार करेगी, जबकि अपने ग्रुप की टीमों से सिर्फ एक-एक बार भिड़ेगी।
लीग चरण में 31 मार्च से 21 मई के बीच 12 शहरों में कुल 70 मैच खेले जायेंगे। चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और मोहाली के अलावा कुछ मैच गुवाहाटी (रॉयल्स के दूसरे घर), और धर्मशाला (किंग्स के दूसरे घर) में खेले जाएंगे।
रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में और बाकी पांच जयपुर में खेलेगी। दूसरी ओर, किंग्स अपने पहले पांच घरेलू मैच मोहाली में और आखिरी दो घरेलू मैच धर्मशाला में खेलेगी।
गौरतलब है कि आईपीएल 2019 के बाद से इस लीग का आयोजन पहली बार पारंपरिक रूप से हो रहा है। साल 2020 में टूर्नामेंट को मार्च-मई से सितंबर-नवंबर तक स्थगित करना पड़ा और कोविड-19 महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित करना पड़ा था।
साल 2021 में, बोर्ड ने टूर्नामेंट को स्वदेश में आयोजित करने का प्रयास किया लेकिन कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण सीज़न बीच में ही बाधित हो गया, और सितंबर में एक बार फिर टूर्नामेंट को यूएई ले जाना पड़ा। साल 2022 में टूर्नामेंट का आखिरकार भारत लौटा, हालांकि इस बार सभी लीग मैच मुंबई और पुणे के मैदानों में खेले गये जबकि प्लेऑफ और फाइनल का आयोजन कोलकाता एवं अहमदाबाद में हुआ।
 
ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स
ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स.