अब IPL 2021 में भी RCB के लिए ओपनिंग करेंगे विराट कोहली
लगता है तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते करते विराट कोहली बोर हो गए हैं। यही कारण है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी-20 में ओपनिंग करने का प्रयोग किया था जो बेहद सफल साबित हुआ। अब विराट कोहली ने इशारा कर दिया है कि वह आईपीएल में भी ओपनिंग करेंगे।
पांचवे टी-20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली बार टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। दोनों ने ही पहले 6 ओवर में 60 रन बना डाले। इस साझेदारी में रोहित शर्मा ज्यादा आक्रमक दिखे और कोहली बस उनको स्ट्राइक देते नजर आए। यह साझेदारी 94 रनों तक चली।
विराट कोहली ने अंत तक बल्लेबाजी की और शानदार 80 रनों की पारी खेली। 52 गेंदो में कोहली ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे। इस इनिंग से उत्साहित होकर उन्होंने आईपीएल में भी सलामी बल्लेबाजी करने की ठानी है। विराट कोहली ने यह जानकारी पांचवा टी-20 जीतने के बाद प्रेसेंटेशन सेरेमनी में पूछे गए एक सवाल के बाद दी थी।
कोहली को पता लग गया है कि टी-20 में सबसे अच्छे बल्लेबाज को सबसे पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा गेंद खेल पाए। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। कोहली के साथ एबी डीविलियर्स और अब ग्लेन मैक्सवेल भी मौजूद हैं।
ऐसे में कोहली पांचवे टी-20 की भूमिका का अनुसरण रॉयल चैलेंजर्स के लिए भी करना चाहते हैं। संभवत वह एक छोर पर रुक कर बल्लेबाजी करंगे और सामने से एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल प्रहार करना जारी रखेंगे। जब यह दोनों आउट हो जाएंगे तो कोहली अंत के ओवरों में रनगति बढ़ाएंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाल ही में ऐरॉन फिंच को रीलीज किया था जो आईपीएल 2021 की नीलामी में भी नहीं बिके। इसके कारण ओपनिंग बल्लेबाजी की एक जगह वैसे भी खाली है जिसको विराट कोहली भर सकते हैं। विराट ने ओपनिंग की तो उनको बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ेगा जो उनसे काफी जूनियर हैं।
ऐसे में कोहली को न केवल नई गेंद से बचना होगा बल्कि पिच के बीच लगी दौड़ पर भी ध्यान देना होगा। आईपीएल में करा गया यह प्रयोग कितना सफल होता है यह तो वक्त ही बताएगा। सलामी बल्लेबाजी करने में कभी कभी एक नई गेंद शीर्ष बल्लेबाज का विकेट ले जाती है, यह डर भारतीय फैंस को भी पांचवे टी-20 में था। (वेबदुनिया डेस्क)