• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. KL Rahul happy to get over the line, Morgan repents drop catches after the match
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (15:31 IST)

राहुल ने कहा भला हो इस बार जीत गए, मॉर्गन ने कैच टपकाने को बताया हार की वजह

राहुल ने कहा भला हो इस बार जीत गए, मॉर्गन ने कैच टपकाने को बताया हार की वजह - KL Rahul happy to get over the line, Morgan repents drop catches after the match
दुबई: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यहां शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे लोकेश राहुल ने कहा कि क्रीज पर होने के वक्त उन्होंने ठान लिया था कि वह दो अंक लेकर रहेंगे। टीम ने चतुराई से खेल खेला।

राहुल ने मैच के बाद कहा, “ मैंने महसूस किया कि यह एक अच्छा विकेट था और बहुत अधिक प्रयोग नहीं कर सकता था, इसलिए मैं कुछ ज्यादा डिफेंसिव तरीके से खेला। पिच पर ज्यादा स्पिन नहीं था। मैं विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को लंबी बाउंड्री की तरफ हिट कराना चाहता था। हमने बल्ले से भी खिलाड़ियों को स्पष्ट भूमिका दी है। जाहिर तौर पर हर खिलाड़ी खेल खत्म करना चाहता है। सीधे इंग्लैंड से यहां आकर मौसम बहुत अच्छा नहीं लग रहा है। जीत हमें आत्मविश्वास देगी और उम्मीद है कि हम इसे और मजबूत करेंगे। ये चीजें हैं जो मुझे एक कप्तान के रूप में बांधती हैं। मैं भारतीय खिलाड़ियों को छोड़ना नहीं चाहता। भारी मन से इस मैच में हरप्रीत को बाहर बैठाना पड़ा। ”

पंजाब के कप्तान ने कहा, “ देखना यह था कि क्रिस गेल के आईपीएल बायो-बबल छोड़ने के बाद हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या होगी। शाहरुख नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह पहले चरण में कितने मजबूत थे यह सभी ने देखा है। वह गेंदबाजों से बहुत सारे सवाल पूछ रहे हैं और खेल खत्म करना चाह रहे हैं। आज उन्होंने उचित क्रिकेट शॉट खेले, कुछ चौके लगाए और हम सभी जानते हैं कि वह लंबे-लंबे हिट लगा सकते हैं। वह खेल खत्म कर सकते हैं। उन्होंने तमिलनाडु के लिए यह किया है। कई बार हम खुद पर बहुत ज्यादा दबाव डाल लेते हैं। सभी जानते हैं कि हम कहीं बेहतर टीम हैं। खुद पर ज्यादा दबाव डालने से कोई फायदा नहीं हो रहा है, इसलिए अब सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संदेश दिया गया है। हर मैच में हमने अंत तक लड़ाई की है। ”

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने माना की खराब फील्डिंग टीम की हार का कारण बनी।

शरू में कुछ कैच छोड़ना हमें महंगा पड़ा : मोर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स से हारने के बाद कहा कि शुरू में हमने इतनी अच्छी फील्डिंग नहीं की। उन्होंने और अन्य खिलाड़ियों ने कैच छोड़े जो टीम को महंगा पड़ा। जब अंतिम क्षणों में मैच इतना कड़ा हो जाता है तो कुछ अतिरिक्त विकेट गिरने से गेंदबाजी खेमे को मदद मिलती है।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा, “ बेशक कैच छूटे, लेकिन मुझे लगता है कि हमने कड़ी मेहनत की। अच्छी बल्लेबाजी की और शायद एक अच्छा स्कोर बनाया, हालांकि उस विकेट पर यह मैच जिताने वाला स्कोर नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने अच्छा काम किया है। किंग्स ने अच्छा खेला और फिर हमने वापसी की, लेकिन कैच छोड़ना हमारे लिए भारी पड़ा। ”

कप्तान ने 19वें ओवर में राहुल के कैच का जिक्र करते हुए कहा, “ एक समय पर मैंने सोचा था कि यह आउट है। जाहिर है जब आप चीजों को धीमा करते हैं और इसका विश्लेषण करते हैं जैसा कि थर्ड अंपायर ने किया और संदेह के आधार पर नॉटआउट फैसला दिया, जिसके साथ हमें आगे बढ़ने की जरूरत थी, लेकिन अगर हमें यह विकेट मिल जाता तो बहुत अच्छा होता। मुझे लगता है कि इस पिच पर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को शुरुआत में थोड़ी मुश्किल हुई। शुरुआत के लिए यह आसान विकेट नहीं था, लेकिन मुश्किल 13वें औ 14वें ओवर के बाद हम उस प्लेटफॉर्म का फायदा नहीं उठा सके। ”

मोर्गन ने कहा, “ बेशक हमारे पास वेंकटेश अय्यर जैसे कुछ खिलाड़ी हैं। वह हमारे लिए एक खोज हैं। पूरे अभियान में हमारे साथ रहे हैं और हमने उन्हें अभ्यास में देखा है। इन सबसे ऊपर जो खास है वो उनका रवैया है जो शानदार बल्लेबाज वाला है जो निडर होकर खेलता है। वह गेंद के साथ भी काफी जिम्मेदारी लेते हैं। आंद्रे रसल का जाना हमारे लिए ऑलराउंडर की सबसे बड़ी कमी है, लेकिन उनकी जगह पर जिम्मेदारी लेना और योगदान देना सच में उत्कृष्ट है। हमने दूसरे हाफ में कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला है और आज रात से भी हमें कुछ सकारात्मक चीजें लेनी हैं। अभी दो और मैच बाकी हैं, हम कड़ा संघर्ष करेंगे और उम्मीद है कि कुछ अच्छे परिणाम मिलेंगे और हम प्लेऑफ में पहुंचेंगे। ”

मैकल्लम को विश्वास फॉर्म में आएंगे मॉर्गन

नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैकुलम को इंग्लैंड के कप्तान से कुछ रन बनाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, वह (मोर्गन) हमारे सीनियर खिलाड़ियों में से एक है, वह हमारे अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में से एक है और कप्तान के रूप में भी वह बल्ले से अधिक योगदान देना पसंद करेगा, असल में रणनीतिक तौर पर उसने टीम की कप्तान काफी अच्छी तरह की लेकिन आप उससे कुछ रन भी चाहते हो, इसमें कोई संदेह नहीं है।’’

मैकुलम ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन अंतिम एकादश में जगह बनाने के दावेदार हैं।मैकुलम ने स्वीकार किया कि आंद्रे रसेल की गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन बनाना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप आंद्रे रसेल जैसे विश्व स्तरीय आलराउंडर को हटा दें तो टीम का संतुलन बनाना हमेशा मुश्किल होता है।’’

पंजाब के कोच ने की राहुल की तारीफ

इस बीच पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच डेमियन राइट ने 67 रन की अहम पारी के लिए कप्तान राहुल की तारीफ की।राइट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसकी पारी शानदार थी। राहुल के दूसरे छोर पर होने से हम एक छोर से आक्रामक होकर खेल सकते हैं। उसने हमारे लिए एंकर की भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे अंत तक क्रीज पर डटा हुआ देखना पसंद करता लेकिन मुझे लगता है कि आज रात उसकी पारी शानदार थी और वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है।’’कोच ने डेथ ओवरों में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी का श्रेय ट्रेनिंग को दिया।
ये भी पढ़ें
डे नाइट टेस्ट में भारत ने 8 विकेट पर 377 रनों पर की पारी घोषित