• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Delhi Capitals won because of these 3 players
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अप्रैल 2021 (01:12 IST)

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो - Delhi Capitals won because of these 3 players
उस्ताद और शागिर्द के मुकाबले में बाजी शागिर्द ने मारी जब ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया।
 
पहले ऋषभ पंत ने टॉस जीता फिर कप्तानी में अपने जौहर दिखाए और अंत में विजयी शॉट मारकर दिल्ली को जीत दिलायी। हालांकि ऋषभ पंत क्रीज पर तब आए जब जीत की औपचारिकता बाकी थी। 
 
तारीफ योग्य बात यह है कि दिल्ली के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेले थे। पिछले सीजन में 52 विकेट निकालने वाले रबाड़ा और नोर्त्जे इस मैच का हिस्सा नहीं थे। अक्षर पटेल क्वार्ंटाइन गुजार रहे हैं। लेकिन जिस आसानी से दिल्ली ने यह मैच अपने नाम किया है उससे दिल्ली इस कप की प्रबल दावेदार बन गई है।
 
दिल्ली के लिए कुछ खिलाड़ियों ने इस मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई। नजर डालते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने दिल्ली को दी आईपीएल 2021 में विजयी शुरुआत
आवेश खान-  ऐसा लगता है कि आईपीएल 2021 में रोज नए नाम चमकेंगे। कल हर्षल पटेल थे तो आज आवेश खान। टीम में जगह मिलने पर आज आवेश खान ने भरपूर फायदा उठाया। अगले मैच में अगर प्रमुख गेंदबाज फिट भी हो जाते हैं तो खान को बैंच पर बिठाने से पहले टीम को सोचना होगा।
 
आवेश खान ने सबसे पहले आईपीएल 2020 में चेन्नई की ओर से रनों का ढेर लगाने वाले फॉफ ड्यू प्लेसिस को खाता भी नहीं खोलने दिया और पगबाधा आउट कर दिया। पारी के अंत में उन्होंने धोनी को भी खाता नहीं खोलने दिया और दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। यह विकेट वह बहुत लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।
आवेश खान ने 4 ओवर के स्पेल में 6 से भी कम इकॉनोमी के साथ 23 रन दिए और 2 विकेट लिए। 
पृथ्वी शॉ-पृथ्वी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर जो खेल दिखाया वह काबिल ए तारीफ था। विजय हजारे ट्रॉफी में 827 रन बनाकर फॉर्म में लौटे पृथ्वी ने पहले पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ रन बनाए। उन्होंने हर गेंदबाज को रिमांड पर लिया। 
 
अर्धशतक पर पहुंचने से पहले उन्होंने कुछ गैर जिम्मेदाराना शॉट्स लगाए लेकिन उन्हें 2 जीवनदान मिल गए जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। अपना विकेट गंवाने से पहले पृथ्वी ने मुंबई में दिल्ली के लिए जीत की बुनियाद रख दी। उन्होंने 38 गेंदो में 72 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 
शिखर धवन- धवन का खेल आज शिखर पर था। पिछले सत्र में 618 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे शिखर धवन ने भी अपने साथी की तरह तेज रन बनाए। उन्होंने स्पिनरों को लेग साइड मेंहवाई तो तेज गेंदबाजों को ऑफ साइड में जमीनी शॉट्स मारे।
 
शॉ के आउट होने के बाद भी उन्होंने चेन्नई को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया। धवन शतक की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया । धवन ने 54 गेंद में 85 रन बनाये जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल थे।उन्हें अपनी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। (वेबदुनिया डेस्क)
 
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की दुश्मनी दिखेगी KKR बनाम SRH के मैच में