पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया जबकि पंजाब ने निकोलस पूरन की जगह क्रिस जोर्डन को शामिल किया।
पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन चेन्नई टॉप 2 में जगह बना चुका है। इस हिसाब से देखें तो टूर्नामेंट पर प्रभाव डालने वाला यह मैच नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन माक्ररम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोईसिस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।