• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Batsman Kieron Pollard's statement after victory against Chennai Superkings
Written By
Last Modified: रविवार, 2 मई 2021 (13:07 IST)

IPL 2021 : पोलार्ड बोले- CSK के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने का गर्व है...

IPL 2021 : पोलार्ड बोले- CSK के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने का गर्व है... - Batsman Kieron Pollard's statement after victory against Chennai Superkings
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने का गर्व है और उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन की लोग लंबे समय तक बात करते हैं।

पोलार्ड ने शनिवार को सुपरकिंग्स के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 87 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को अकेले दम पर जीत दिलाई। पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, सुपरकिंग्स की टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। हम इस मैच को आईपीएल की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला कह सकते हैं।

जब आपके पास इतने अधिक अनुभव वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होते हैं। फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने कहा, आपको पता है कि आप इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। जब लोग व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करते हैं तो इस तरह की चीजें ही मायने रखती हैं।

मुंबई इंडियंस और सीएसके आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें हैं। मुंबई इंडियंस पांच बार के चैंपियन और एक बार की उप विजेता हैं जबकि सुपरकिंग्स की टीम ने तीन बार खिताब जीता और पांच बार उप विजेता रही। पोलार्ड की पारी की बदौलत मुंबई ने 219 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया जो आईपीएल इतिहास का लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

पोलार्ड ने कहा, काफी खिलाड़ी हैं जिनमें अपनी तरह की प्रतिभा है, काफी खिलाड़ी हैं जो अपनी अंतरराष्ट्रीय टीमों और विभिन्न फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट मैच जीतते हैं, इसलिए किसी का नाम नहीं ले रहा, लेकिन खिलाड़ियों में अपनी प्रतिभा है।

उन्होंने कहा, कुछ ओवर खेलकर टीम को जीत दिलाने का मौका मिलना अच्छा था, लेकिन यह टीम प्रयास था। कृणाल पंड्या की पारी अहम थी। कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने हमें शुरुआत दी और इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कुछ छक्के जड़े।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2021 : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला