10 साल बाद चेपॉक के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत, जानिए MI vs DC मैच की 10 बड़ी बातें
मुंबई द्वारा दिए गए मामूली 138 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ जयंत यादव की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा कर आउट हो गए।
इसके बाद स्टीव स्मिथ और शिखर धवन ने संभल कर बल्लेबाजी करनी शुरु की और सिर्फ खराब गेंदो को ही नसीहत दी। दोनों के बीच में 53 रनों की साझेदारी हुई। स्टीव स्मिथ 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर पोलार्ड द्वारा पगबाधा आउट हो गए। लेकिन तब तक दिल्ली का आधा काम हो चुके था।
शिखर धवन के आउट होने के बाद मैच में फिर से जान आ गई और जैसा कि चेन्नई में हुए मैचों में देखा गया है मैच गेंदबाजी करने वाली टीम की तरफ थोड़ा सा जाता दिखा।लेकिन अंतिम ओवरों में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने दिल्ली को यह मैच 6 विकेट से जितवा दिया। जान लेते हैं इस मैच की 10 बड़ी बातें-
1) आईपीएल 2021 में रोहित शर्मा ने 2 बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाले पहले कप्तान बने।
2) जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में बनाया सर्वाधिक 25 नो बॉल का रिकॉर्ड। श्रीसंथ की 23 नो बॉल से निकले आगे।
3) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को 10 साल बाद मिली चेपॉक के मैदान पर जीत।
4) जसप्रीत बुमराह ऋषभ पंत को आईपीएल में सर्वाधिक 6 बार आउट कर चुके हैं।
5) एक ओपनर के तौर पर आईपीएल में शिखर धवन ने अपने 5000 रन पूरे किए।
6) आईपीएल में अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 7वीं बार विकेट चटकाया।
7) इस मैच में भी किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया। आईपीएल 2021 का यह ऐसा चौथा मैच है।
8) मुंबई के खिलाफ अमित मिश्रा अब 25 विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ सर्वाधिक 28 विकेट चटकाए हैं।
9) दोनों ही भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (44)और शिखर धवन (45) अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे।
10) अमित मिश्रा आईपीएल में 5 बार 4 विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ मलिंगा और नरेन हैं जो यह कारनाम 7 बार कर चुके हैं।