गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Raina's attitude unhappy with CSK team owner losing Rs 11 crore
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (21:09 IST)

IPL-13 : रैना के रवैये से CSK के टीम मालिक नाखुश, गंवाने पड़ेंगे 11 करोड़ रुपए

IPL-13 :  रैना के रवैये से CSK के टीम मालिक नाखुश, गंवाने पड़ेंगे 11 करोड़ रुपए - Raina's attitude unhappy with CSK team owner losing Rs 11 crore
नई दिल्ली। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबे समय से जुड़े सुरेश रैना का यूं मुकाबलों के शुरू होने के ऐन पहले स्वदेश लौटना किसी के गले नहीं उतर रहा है। उनके वापस लौटने से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन (N. Srinivasan) बेहद खफा है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे को लेकर रैना का धोनी से विवाद हो गया था, जिसके बाद वे लौट आए। रैना को इसका नुकसान CSK से मिलने वाले 11 करोड़ रुपए गंवाने का भी होगा।
श्रीनिवासन ने आउटलुक को दिए इंटरव्यू में कहा है कि क्रिकेटर्स खुद को आत्मदंभी समझने लगे हैं, जैसे पिछले जमाने में नखरा करने वाले ऐक्टर होते थे। सीएसके हमेशा से एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। मेरी सोच है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। मैं किसी को कुछ करने के लिए मजबूर नहीं करता। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।
टीम मालिक ने कहा कि कप्तान धोनी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी जल्द रिकवर कर रहे हैं। श्रीनिवासन ने साथ ही कहा कि रैना को भी समझ आएगा कि वह क्या खो रहे हैं, खासकर पैसे को लेकर।
रैना चेन्नई टीम में रिटेन किए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। आईपीएल की रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की नीति के अनुसार पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपए और दूसरे रिटेन किए गए खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये मिलने हैं। धोनी रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी थे और उन्हें 15 करोड़ रुपये मिलने हैं जबकि रैना को 11 करोड़ रुपये मिलने हैं। श्रीनिवासन का पैसे के लिए इशारा इसी 11 करोड़ रुपए की तरफ है।
उन्होंने कहा, मैंने धोनी से बात की है और उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर और खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जूम कॉल के जरिए खिलाड़ियों से बात की और सबसे सुरक्षित रहने के लिए कहा है, आपको नहीं पता कि कौन पैसिव कैरियर है।
श्रीनिवासन ने कहा कि उनके पास एक ऐसा मजबूत कप्तान है जो इन बातों से कतई चिंतित नहीं होता है और कप्तान ने उन्हें भरोसा भी दिलाया है कि सब कुछ नियंत्रण में है। हालांकि इस मामले में अभी सब कुछ साफ़ नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ है और रैना क्यों दुबई से स्वदेश लौट गए।
रैना और धोनी के बीच कमरे को लेकर कहा-सुनी की ख़बरों पर भी पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा रहा है क्योंकि इस महीने 15 अगस्त को शाम 7 बजकर 29 मिनट पर जब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी तो उसके कुछ देर बाद रैना ने यह कहते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी कि इस सफर में वह धोनी के साथ चलना चाहते हैं। 
दुबई जाने से पहले चेन्नई टीम का चेन्नई में छह दिन का कैम्प लगा था और उस समय तथा दुबई पहुंचने के 8 दिन तक सब कुछ सामान्य बताया जा रहा था लेकिन अब चेन्नई टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ियों के बीच विवाद होने का एंगल सामने आ रहा है, जो आईपीएल में 2 साल छोड़कर हर सत्र में एकसाथ रहे हैं। Photo courtesy: Facebook