• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Live Cricket Score, RR vs KXIP 4th T20
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2019 (00:31 IST)

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्स...

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्स... - Live Cricket Score, RR vs KXIP 4th T20
जयपुर। क्रिस गेल के तूफानी 79 और सरफराज खान के नाबाद 46 रनों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बूते पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 12 में सोमवार की रात राजस्थान रॉयल्स पर 14 रनों से नाटकीय जीत दर्ज की। सिक्का हारने के बाद पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मैच के हाईलाइट्‍स...

 
किंग्स इलेवन पंजाब की 14 रनों से नाटकीय जीत
आईपीएल में पिछले 6 प्रयासों में पंजाब की जयपुर में पहली जीत
राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी
कुरैन, मुजीब और राजपूत ने 2-2 विकेट आपस में बांटे 
 
पिछले 7 विकेट 19 गेंदों के भीतर राजस्थान ने खोए
अंकित राजपूत हैट्रिक लेने से चूके 
 
राजस्थान रॉयल्स का नौंवा विकेट गिरा
गौतम 3 रन बनाकर कैच आउट हुए 
अंकित राजपूत की गेंद पर गौतम को शमी ने लपका 
19.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 164/9 
 
राजस्थान रॉयल्स का आठवां विकेट गिरा
जयदेव उनादकट 1 रन पर कैच आउट 
उनादकट को राजपूत ने अपनी ही गेंद पर लपका 
19.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 164/8 
 
19 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 7 विकेट पर 164 रन 
पिछली 15 गेंदों में राजस्थान के 5 विकेट आउट हुए हैं
इस वक्त गौतम 3 और उनादकट 1 रन बनाकर क्रीज में हैं 
 
राजस्थान ने लगातार विकेट सस्ते में गंवाए
राहुल त्रिपाठी 1 और बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
18 ओवर में राजस्थान का स्कोर 6 विकेट खोकर 160 
 
2 कैच ने किंग्स इलेवन पंजाब की तकदीर बदली
पहला कैच केएल राहुल ने लपका तो दूसरा कैच अश्विन ने
राहुल ने स्टीव स्मिथ और अश्विन ने संजू सैमसन को पैवेलियन लौटाया
कुरैन के एक ही ओवर में राजस्थान ने 2 विकेट गंवाए
संजू सैमसन 30 और स्मिथ 20 रन बनाकर आउट
17 ओवर में राजस्थान का स्कोर 150 
सैम कुरैन ने पहले 3 ओवर में 48 रन लुटाए थे
कुरैन ने इसकी भरपाई चौथे ओवर में कर डाली

 
 
जोस बटलर को अश्विन ने रन आउट किया
बटलर नॉन स्ट्राइक पर थे और क्रीज से बाहर निकल आए
अश्विन ने बगैर चेतावनी दिए उन्हें आउट कर दिया
69 रन बनाने वाले बटलर इस फैसले से नाराज नजर आए 
 
10 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 96/1
जोस बटलर 64 और संजू सैमसन 4 रन पर नाबाद 
 
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, रहाणे आउट 
रहाणे 27 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड
पंजाब के कप्तान अश्विन ने राजस्थान के कप्तान रहाणे का विकेट लिया
8.1 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 78/1 
 
जोस बटलर का शानदार अर्धशतक
पिछले आईपीएल की 7 पारियों में बटलर का छठा अर्धशतक 
बटलर 51 (29 गेंद, 8 चौके 2 छक्के), रहाणे 27 पर नाबाद
8 ओवर में राजस्थान का स्कोर 78/0
शेष 12 ओवर में जीत के लिए 107 रनों की जरूरत 
 
6 ओवर में राजस्थान का स्कोर 64/0 
जोस बटलर पंजाब के गेंदबाजों पर टूट पड़े
बटलर ने 22 गेंदों का सामना किया और 43 रन ठोंक डाले
बटलर के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले हैं
कप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरे छोर पर 21 रन पर नाबाद 
 
5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 45/0
अजिंक्य रहाणे 20 और जोस बटलर 25 रन पर नाबाद
मुजीब उर रहमान और शमी का नहीं चल रहा है जादू 
 
2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 18/0
अजिंक्य रहाणे 13 और जोस बटलर 5 रन पर नाबाद
 
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 185 रनों का लक्ष्य
20 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 184/4 
सरफराज खान 46 और मंदीप सिंह 5 रन पर नाबाद
सरफराज ने 29 गेंदों का सामना किया और 6 चौके व 1 छक्का लगाया
 
किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा
निकोलस पूरन 12 रन पर बेन स्टोक्स के शिकार बने
छक्का लगाने के प्रयास में निकोलस को अजिंक्य रहाणे ने लपका
19.1 ओवर में किग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 167/4 
 
किंग्स इलेवन पंजाब की बढ़िया वापसी
19 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 167/3 
सरफराज खान 35 और निकोलस पूरन 12 रन पर नाबाद
 
17 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 150/3 
सरफराज खान 27 और निकोलस पूरन 4 रन पर नाबाद
मैच में अब सिर्फ तीन ओवरों का खेल शेष 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा बड़ा विकेट गिरा, क्रिस गेल आउट
क्रिस गेल 46 गेंदों पर 79 रन बनाकर आउट
गेल ने अपनी पारी में 8 चौकों के अलावा 4 छक्के लगाए 
बेन स्टोक्स की गेंद गेल को सीमा रेखा पर राहुल त्रिपाठी ने लपका 
सरफराज खान 26 रनों पर नाबाद
15.5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 144/3 
 
क्रिस गेल ने 33 गेंदों पर 6 चौके 2 छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया 
गेल का आईपीएल में यह 26वां अर्धशतक है
इससे पहले गेल ने आईपीएल में अपने 4 हजार रन भी पूरे किए थे
इंग्लैंड में कहर ढाने के बाद गेल का फॉर्म आईपीएल में भी बरकरार 
 
15 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 125/2 
क्रिस गेल 65 और सरफराज खान 26 रन पर नाबाद 
गेल ने 42 गेंदें खेली और 6 चौकों के अलावा 3 छक्के उड़ाए
 
13 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 105/2 
क्रिस गेल 55 और सरफराज खान 16 रन पर नाबाद 
गेल ने अब तक केवल 37 गेंदें खेली और 6 चौकों के अलावा 2 छक्के लगाए
 
11 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 75/2 
क्रिस गेल 34 और सरफराज खान 7 रन पर नाबाद 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट आउट
मयंक अग्रवाल 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर मयंक का कैच धवल कुलकर्णी ने लपका
9 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 61/2 
 
मैच में क्रिस गेल के आईपीएल में 4 हजार रन पूरे
क्रिस गेल ने 112 पारियां खेलकर चार हजार रन पूरे किए 
गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा
वॉर्नर ने 114 पारियां खेलकर 4 हजार रन बनाए थे
 
5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 31/1 
मयंक अग्रवाल 15 और क्रिस गेल 9 रन पर नाबाद 
 
किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट
धवल कुलकर्णी की गेंद पर राहुल को विकेटकीपर जोस बटलर ने लपका 
 
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सिक्का जीतकर बल्लेबाजी चुनी
राजस्थान रॉयल्स कभी भी किंग्स इलेवन पंजाब से अपने घर में नहीं हारी है 
किंग्स इलेवन पंजाब ने 2008 में सेमीफाइनल और 2014 में उपविजेता रही है 
 
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था 
2013, 2015 और 2018 में राजस्थान ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी 
ये भी पढ़ें
IPL : पंजाब की राजस्थान पर 14 रन से नाटकीय जीत, अश्विन ने खड़ा किया विवाद