मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2018 में सबसे बड़ी जीत
कोलकाता। आईपीएल-11 कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए और कोलकाता को 211 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकता की टीम 18.1 ओवर में 108 रन पर ही ऑलआउट हो गई और मुंबई ने यह मुकाबला 102 से अपने नाम कर लिया। इस रोमांचक मैच से जुड़े मुख्य बिंदु-
* मुंबई ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 47 रन बनाए
* 11वें ओवर में कोलकता ने अपना रिव्यू गंवाया
* मुंबई के बल्लेबाज ईशान किशन ने कुलदीप यादव को लगातार चार छक्के जड़े
* ईशान किशन ने मात्र 17 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पुरा किया
* तीसरे विकेट के लिए मुंबई के ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने 82 रनों की साझेदारी निभाई
* 16वें ओवर में अंपायर के गलत निर्णय के चलते नो बॉल दी गई
* कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल में 7 बार अपना शिकार बना चुके हैं कोलकाता के सुनील नारायण
* मुंबई के हार्दिक पांड्या ने अपने तीसरे ओवर में कोलकाता के लगातर 2 विकेट गिराए
* कोलकाता टीम से पीयूष चावला ने 4 ओवर में 48 रन देकर मुंबई के 3 विकेट झटके
* आईपीएल के 3 सालो में मुंबई को कोलकाता ने एक भी बार नहीं हराया
* कोलकाता टीम से नीतीश राणा ने सबसे अधिक (21) रन बनाए