गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Martin Guptill unsold in the IPL 2018
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मई 2018 (18:09 IST)

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 103 छक्के लगाने वाला यह बल्लेबाज आईपीएल में इंतजार करता रह गया

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 103 छक्के लगाने वाला यह बल्लेबाज आईपीएल में इंतजार करता रह गया - Martin Guptill unsold in the IPL 2018
75 अंतरराष्ट्रीय टी- 20 मैच में 2 शतक, 14 अर्द्धशतकों के साथ ही 103 छक्के मारने वाले न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को इस बार आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। गुप्टिल ने आईपीएल में नजरअंदाज किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद पर शतक ठोक दिया। अपनी इस पारी में गुप्टिल ने 6 चौके और 9 छक्के जड़े। यह पारी सभी फ्रेंचाइजियों के मुंह पर तमाचा था जिन्होंने उन्हें नीलामी में अनदेखा किया।
 
 
इस बात में कोई शक नहीं है कि मार्टिन गुप्टिल टी-20 प्रारूप के अच्छे खिलाड़ी है और आईपीएल-11 में अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते थे। गुप्टिल साल 2016 और 2017 मे किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 132.16 के स्ट्राइक के साथ 189 रन बनाए। इस दौरान गुप्टिल का सर्वाधिक स्कोर 50 से अधिक रहा था।
 
इस बार मार्टिन गुप्टिल की बेस प्राइज 75 लाख रुपए रखी गई थी पर किसी ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में रुचि नहीं दिखाई। बाद में रिप्लेसमेंट का विकल्प भी खुला था फिर भी कोई टीम ने उन्हें जगह नहीं दी। अगर कोई भी टीम इस घातक खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह देती तो शायद वह पैसावसूल परफॉर्मेंस देकर टीम को निराश नही करते।
 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे को कप्तानी, रोहित को आराम