• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Lasith Malinga, IPL 11, Mumbai Indians
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मई 2018 (20:00 IST)

मलिंगा के सामने आईपीएल या राष्ट्रीय टीम की वापसी का संकट

मलिंगा के सामने आईपीएल या राष्ट्रीय टीम की वापसी का संकट - Lasith Malinga, IPL 11, Mumbai Indians
कोलंबो। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के सामने उनके राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने शर्त रख दी है कि यदि उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें घरेलू अंतर प्रांतीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में खेलना होगा।


श्रीलंका का घरेलू अंतर प्रांतीय एकदिवसीय टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा से पहले मलिंगा ने साफ तौर पर कह दिया था कि वह आईपीएल की समाप्ति तक श्रीलंका नहीं लौटेंगे। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा राष्ट्रीय चयनकर्ता मलिंगा की वापसी चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा।

मलिंगा ने कह दिया था कि हमारा सफेद गेंद का टूर्नामेंट और 50 ओवर तथा ट्वंटी 20 शुरू होने जा रहे हैं। हमारा अगला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा और फिर हम एशिया कप खेलेंगे। इनमें चुने जाने के लिए मलिंगा को ट्वंटी 20 और 50 ओवर के मैच खेलने होंगे।

सुमतिपाला ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि मलिंगा घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो चयनकर्ताओं को उनके बारे में कोई फैसला करना होगा। मलिंगा ने पिछले कुछ महीनों में घरेलू ट्वंटी 20 में अच्छा प्रदर्शन किया था और आठ मैचों में 17 विकेट लिए थे लेकिन मार्च में खेली गई निदहास ट्रॉफी में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था। वह पिछले सितंबर से श्रीलंका के लिए नहीं खेले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फीफा का हर दो वर्ष में 'मिनी वर्ल्ड' कप का प्रस्ताव