• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11, Live Score, Royal Challengers Bangalore Kings XI Punjab
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मई 2018 (23:53 IST)

इंदौर में बना IPL 2018 का सबसे कम स्कोर, बेंगलुरु की 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत

इंदौर में बना IPL 2018 का सबसे कम स्कोर, बेंगलुरु की 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत - IPL-11, Live Score, Royal Challengers Bangalore Kings XI Punjab
इंदौर। कप्तान विराट कोहली के नाबाद 48 और पार्थिव पटेल के नाबाद 40 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नेआईपीएल-11 में आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंद डाला। आईपीए के इस संस्करण में किसी भी टीम की ये सबसे बड़ी जीत है। पंजाब की पारी 15.1 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई थी जबकि बेंगलुरु ने 8.1 ओवर में बिना नुकसान के 92 रन बना डाले। विराट ने एक आईपीएल सीजन में पांचवीं बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इस मैच से पहले उनके बल्ले से 466 रन निकले थे। मैच के हाईलाइट्‍स...
 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंदा 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.1 ओवर में बिना नुकसान के बनाए 92 रन
कप्तान विराट कोहली 48 और पार्थिव पटेल 40 रनों पर नाबाद रहे
आईपीएल 11 में नया रिकॉर्ड, किसी भी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज नहीं की
बेंगलुरु को 72 गेंदों में जीत के लिए चाहिए था केवल 1 रन
विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया, पंजाब की टीम हार से हताश 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 10 रन चाहिए 
7 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी नुकसान के 78 रन 
विराट कोहली 42 और पार्थिव पटेल 34 रन पर नाबाद 

 
विराट कोहली और पार्थिव पटेल मैदान पर
बेंगलुरु ने बनाए 6 ओवर में 66 रन 
विराट कोहली 33 और पार्थिव पटेल 31 रन बनाकर क्रीज पर 
 
5 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 54/0 
पार्थिव पटेल 30 और विराट कोहली 22 रन पर नाबाद
बेंगलुरु को जीत के लिए 90 गेंदों में 35 रनों की दरकार 
 
4 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट 20 और पार्थिव पटेल 17 रन पर नाबाद 
 
3 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 36/0 
विराट 19 और पार्थिव पटेल 16 रन पर नाबाद 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तूफानी शुरुआती 
2 ओवर में बिना कोई नुकसान के 20 रन 
पार्थिव पटेल 16 और विराट कोहली 4 रन पर नाबाद 

 
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी 88 पर धराशायी
15.1 ओवर में पंजाब की पारी सिमटी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए मिला 89 रनों का लक्ष्य
आईपीएल-11 में इंदौर में बना सबसे कम स्कोर
इंदौर में ही 12 मई को कोलकाता ने बनाया था 245 रनों का सर्वाधिक स्कोर
 
15 ओवर में पंजाब का स्कोर 87/9 
अक्षर पटेल 8 और अंकित राजपूत 1 रन पर नाबाद
सुनील गावस्कर का अनुमान इंदौर मैच में गड़बड़ाया
मुंबई में बैठे गावस्कर ने कहा था इंदौर में खूब रन बनेंगे
होलकर स्टेडियम पर पंजाब के बल्लेबाज रन के लिए तरसे
100 रन बनाने से भी पंजाब काफी दूर
 
किंग्स इलेवन पंजाब 100 रन बनाने को तरसा
पंजाब ने नौंवा विकेट गंवाया
मोहित शर्मा को डीविलियर्स ने पैवेलियन भेजा
14 ओवर में पंजाब का स्कोर 84/9 

 
किंग्स इलेवन पंजाब का आठवां विकेट गिरा
एंड्रयू टाई भी बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौटे 
उमेश यादव की गेंद पर पार्थिव ने टाई को लपका
12.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 79/8
 
किंग्स इलेवन पंजाब का सातवां विकेट आउट...
कप्तान अश्विन बिना कोई रन बनाए रन आउट 
12 ओवर में पंजाब का स्कोर 78/7 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा
आरोन फिंच को मोईन अली ने पैवेलियन भेजा
11.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 78/6
 
10 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 65/5
आरोन फिंच 17 और अक्षर पटेल 1 रन पर नाबाद
 
किंग्स इलेवन पंजाब का पांचवा विकेट गिरा
बेंगलुरु के गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब के किले में लगाई सेंध
मयंक अग्रवाल केवल 2 रन बनाकर ग्रैंडहोम का शिकार
8.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 61/5
8 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 58/4
आरोन फिंच 14 और मयंक अग्रवाल 1 रन पर नाबाद
उमेश ने दो कीमती विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाजी पर लगाया ब्रेक 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने चौथा विकेट गंवाया... 
बेंगलुरु के सामने पंजाब की हालत बेहद खस्ता 
6.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 50/4
 
किंग्स इलेवन पंजाब मुश्किल में, तीसरा विकेट गिरा
करुण नायर को सिराज ने 1 रन पर आउट किया 
5.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 41/3
 
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा 
क्रिस गेल को उमेश की गेंद पर सिराज ने लपका 
क्रिस गेल 18 रनों पर आउट 
5 ओवर में पंजाब का स्कोर 41/2 
 
किंग्स इलेवन पंजाब को 2 बड़े झटके
पंजाब ने केएल राहुल और गेल को गंवाया
 
लोकेश राहुल 21 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
उमेश यादव ने राहुल को अपना शिकार बनाया
4.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 36/1 
 
4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 28/0
केएल राहुल 13 और क्रिस गेल 14 पर नाबाद
साउदी के चौथे ओवर में गेल ने बनाए 14 रन 
 
2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 7/0
केएल राहुल 7 और क्रिस गेल 0 पर नाबाद
उमेश यादव के पहले ही ओवर में गेल को मिला जीवनदान
पांचवीं गेंद पर पार्थिव पटेल ने गेल का आसान कैच टपकाया
1 ओवर में पंजाब का स्कोर 1 रन 

होलकर स्टेडियम इस वक्त दर्शकों से खचाखच भरा
पंजाब टीम की शुरुआत करने गेल और केएल राहुल मैदान में 
 
किंग्स इलेवन पंजाब में केवल एक बदलाव
मुजीब की जगह मार्कस स्टोइनिस अंतिम 11 में 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 में से 6 मैच जीते और 5 हारे 
अंक तालिका में पंजाब 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 में से 4 जीते हैं और 7 हारे 
अंक तालिका में बेंगलुरु 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर 
 
होलकर स्टेडियम में एक बार फिर होगी रनों की बरसात
12 मई को इसी मैदान पर कोलकाता ने बनाए थे 245 रन 
 
आईपीएल में पंजाब और बेंगलुरु ने अब तक 21 मैच खेले
पंजाब की टीम ने 12 और बेंगलुरु ने 9 मैच जीते हैं 
 
आईपीएल 2018 में बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया था
पंजाब के एंड्रयू टाई इस समय 20 विकेट लेकर 'पर्पल कैप' पहने हैं