पुणे। पुणे। कप्तान रोहित शर्मा ने निर्णायक मौके पर नाबाद 56 रन की कप्तानी की जिम्मेदारीभरी पारी खेलते हुए गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को आठ विकेट से जीत दिलाकर अपनी टीम को आईपीएल-11 में मुकाबले में कायम रखा। मुंबई ने इस जीत से टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चेन्नई से मिली एक विकेट की हार का बदला चुका लिया। इस जीत से मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
पेश हैं मैच के मुख्य बिंदु-
मुंबई इंडियंस ने 19.4 ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए 173 रन
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 6 गेंदों पर 5 रन की जरूरत
19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट खोकर 165 रन
31 गेंद पर बनाए 53 रन
रोहित शर्मा का अर्द्धशतक
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 12 गेंदों पर 22 रन की आवश्यकता
रोहित शर्मा 37 और हार्दिक पंड्या 10 रन बनाकर क्रीज पर
18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट खोकर 148 रन
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 23 गेंदों पर 42 रन की जरूरत
लुईस को ब्रावो ने ठाकुर के हाथों कैच करवाया
लुईस 47 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस को 24 गेंदों पर 42 रन की जरूरत
विकेट के लिए तरसी चेन्नई सुपरकिंग्स
लुईस 47 और रोहित शर्मा 28 रन बनाकर क्रीज पर
16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 विकेट खोकर 128 रन
लुईस 45 और रोहित शर्मा 25 रन बनाकर क्रीज पर
मुंबई इंडियंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 123 रन
लुईस 37 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर क्रीज पर
12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 विकेट खोकर 93 रन
दस ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 विकेट खोकर 71 रन
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 61 गेंदों पर 101 रन की जरूरत
मुंबई इंडियंस का स्कोर 9.5 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 69 रन
सूर्य कुमार यादव 44 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा
लुईस 13 और सूर्यकुमार यादव 41 रन बनाकर क्रीज पर
आठ ओवरों के बाद मुंबई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 56 रन
सूर्यकुमार 30 और लुईस 9 रन बनाकर क्रीज पर
5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 40 रन
दो ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 14 रन
सूर्यकुमार यादव 6 और लुईस 6 रन बनाकर क्रीज पर
एक ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 7 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए थे 169 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन
बिलिंग्स को हार्दिक पंड्या ने कटिंग के हाथों कैच आउट करवाया
चेन्नई सुपरकिंग्स का पांचवां विकेट गिरा
चेन्नई का स्कोर 17.3 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 144 रन
ड्वेन ब्रावो को मिचेल मैकलेनगन ने मार्कडेय के हाथों कैच करवाया
ड्वेन ब्रावो शून्य पर आउट
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा
चेन्नई का स्कोर 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 143 रन
धोनी को मैकलेनगन ने लुईस के हाथों कैच आउट करवाया
धोनी 26 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा
रैना 43 और धोनी 13 रन बनाकर क्रीज पर
15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट खोकर 117 रन
रैना 37 और धोनी 1 रन बनाकर क्रीज पर
12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट खोकर 99 रन
चेन्नई का स्कोर 11.2 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 97 रन
रायुडू 46 रन बनाकर आउट
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा
रैना 31 और रायुडु 45 रन बनाकर क्रीज
चेन्नई का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 91 रन
रायुडु 35 और रैना 14 रन बनाकर क्रीज पर
आठ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट खोकर 63 रन
सुरेश रैना 13 और अंबाती रायुडु 33 रन बनाकर क्रीज पर
सात ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट खोकर 60 रन
चेन्नई का स्कोर 4.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 26 रन
वॉटसन को कुणाल पंड्या ने मार्कडेय के हाथों कैच आउट करवाया
वॉटसन 12 रन बनाकर आउट
चेन्नई का पहला विकेट गिरा
एक ओवर में चेन्नई ने बिना कोई विकेट खोए बनाए 8 रन
वॉटसन और राडुयू बल्लेबाजी के लिए मैदान पर
टीमें :
चेन्नई सुपरकिंग्स : शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), जेपी डुमिनी, कुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनाघन, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह।
(Photo Courtesy : iplt20.com)