बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL 10, Delhi Daredevils, Kings XI Punjab
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अप्रैल 2017 (01:39 IST)

IPL 10 : दिल्ली और पंजाब लड़ेंगे अस्तित्व की लड़ाई...

IPL 10 : दिल्ली और पंजाब लड़ेंगे अस्तित्व की लड़ाई... - IPL 10, Delhi Daredevils, Kings XI Punjab
मोहाली। खराब फार्म से जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब रविवार को आईपीएल के मैच में एक-दूसरे से खेलेंगी तो दोनों की नजरें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत दर्ज करने पर होंगी। आठ मैचों में महज तीन जीत के साथ पंजाब छठे स्थान पर है जबकि दिल्ली सात मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ सबसे नीचे है।
 
दिल्ली के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है क्योंकि कल हारने पर प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी सारी संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी। पंजाब की स्थिति थोड़ी बेहतर है लेकिन कल हारने पर उसके लिए भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करना मुश्किल होगा।
 
पंजाब और दिल्ली दोनों को पिछले मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली को केकेआर ने हराया। ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली पंजाब टीम को फार्म में चल रहे हाशिम अमला की कमी खली जो हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हैं।
 
शॉन मार्श ने हालांकि कल अच्छा प्रदर्शन करके 84 रन बनाए। पंजाब को टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए कल हरफनमौला प्रदर्शन करना होगा। मेजबान प्रशंसकों को ग्लेन मैक्सवेल से उम्दा पारी की उम्मीद होगी जो कल खाता भी नहीं खोल सके। पंजाब के बल्लेबाजों को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा ईशांत शर्मा को भी दिल्ली के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करनी होगी जो कल काफी महंगे साबित हुए। 
 
पंजाब आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। सनराइजर्स के खिलाफ भी कल सिर्फ मार्श ही चल सके। दूसरी ओर दिल्ली को कल केकेआर ने हराया और एक और हार के मायने आईपीएल 10 में उसका अभियान खत्म होना है। 
 
दिल्ली ने केकेआर के खिलाफ छह विकेट पर सिर्फ 160 रन बनाए। संजू सैमसन ने 38 गेंद में 60 रन की पारी खेली जबकि  श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में 47 रन बनाए। दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी  थी।
 
टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में शतक जमाने वाले संजू सैमसन लगातार अच्छा नहीं खेल सके। रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने  भी लगातार अच्छी पारियां नहीं खेलीं। गेंदबाजी में क्रिस मौरिस को कप्तान जहीर खान, कोरी एंडरसन और पैट कमिंस से अच्छे सहयोगी की उम्मीद होगी। 
 
टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज  नदीम, जयंत यादव, अमित यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, रिषभ पंत, चामा मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबादा, क्रिस मौरिस, कॉलरेस ब्रेथवेट, सैम बिलिंग्स।
 
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, अक्षर पटेल, मार्क्‍स स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिद्धिमान साहा, निखिल नाईक, इशांत शर्मा।
(भाषा)