शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. WHO said 413 people have died in Sudan civil war so far
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (09:47 IST)

WHO ने कहा सूडान गृहयुद्ध में अब तक 413 लोगों की मौत, अब मंडराया ये खतरा

WHO ने कहा सूडान गृहयुद्ध में अब तक 413 लोगों की मौत, अब मंडराया ये खतरा - WHO said 413 people have died in Sudan civil war so far
Sudan Conflict : सुडान में गृह युद्ध से हालात खराब है। पिछले मंगलवार को संघर्षविराम लागू हो गया था, लेकिन कुछ ही घंटों में यहां फिर से हिंसाएं सामने आने लगी हैं। इस बीच WHO ने दावा किया है कि सुडान में अब तक 413 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कम से कम 9 बच्चे शामिल हैं। वहीं अब सुडान में नया खतरा मंडरा रहा है। खबर है कि जंग करने वाले जनरलों के वफादार बलों ने राजधानी में अहम जगहों पर संघर्ष किया और एक-दूसरे पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

इस गृह युद्ध में अब तक मारे जाने वालों की संख्‍या 413 हो गई है। वहीं 3,551 लोग इस लड़ाई में घायल हुए हैं। इन सभी मौतों के आंकड़ों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दावा किया है। तुर्की समाचार एजेंसी अनादोलू के मुताबिक इस संघर्ष में कम से कम 9 बच्चों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की सूचना मिली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी ने कहा कि बच्चे बड़ी कीमत चुका रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस का कहना है कि लड़ाई देश की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चल रही झड़पों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 11 सत्यापित हमले हुए हैं जिनमें 10 स्वास्थ्य सुविधाएं भी शामिल हैं। हैरिस ने कहा कि सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 20 स्वास्थ्य सुविधाओं ने काम करना बंद कर दिया है। वहीं खतरें के चलते बंद होने वाली हेल्‍थ सुविधाएं की संख्‍या करीब 12 है।

स्‍वास्‍थ्‍य संगठन प्रवक्‍ता का कहना है कि इसका मतलब यह है कि वे सभी लोग जिनका जरूरत पड़ने पर इलाज किया जा रहा था या फिर इस संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, या जिनका पहले यहां इलाज चल रहा था, सभी पर बड़ा असर पड़ा है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- 15-20 दिन में गिर जाएगी शिंदे सरकार, डेथ वारंट जारी...