• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. White house support trump statement on Pakistan
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (09:15 IST)

पाकिस्तान पर ट्रंप के बयान का व्हाइट हाउस ने किया समर्थन

पाकिस्तान पर ट्रंप के बयान का व्हाइट हाउस ने किया समर्थन - White house support trump statement on Pakistan
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन करता है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से 33 अरब डॉलर के बदले केवल झूठ और धोखा मिलने की बात कही थी।
 
ट्रंप ने साल के पहले ट्वीट में कहा था कि अमेरिका ने पिछले 15 वर्षों में मूर्खों की तरह पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता राशि दी और उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख समझते हुए, बदले में हमें झूठ एवं धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया। जिन आतंकवादियों को हम अफगानिस्तान में तलाश करते हैं उन्हें उन्होंने सुरक्षित पनाहगाहें दे रखी है। अब और नहीं। 
 
ट्रंप के ट्वीट का समर्थन करने के सवाल पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'हां'। इस ट्वीट के बाद ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली करीब दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता पर रोक लगा दी थी।
 
सारा ने सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, 'हमारा मानना है कि उस सहायता को रोकना आवश्यक है और इस संबंध में हमारा रुख दृढ़ है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटों के खेल में 16 पहुंचे जेल