• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. what is Love Brain Disorder
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (13:39 IST)

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?

Women Mental Health
क्‍यों होता है Love Brain Disorder
कपल्‍स को क्‍यों होता है Love Brain Disorder
चीन में 18 साल की लड़की को हुआ Love Brain Disorder


चीन में एक 18 साल की लड़की जियाओयू को अपने बॉयफ्रेंड के प्‍यार में इस हद तक दीवानी हो गई कि वो एक दिन में उसे 100 कॉल्‍स करती और सैकड़ों। मैसेज भेजती थी।

दरअसल, वो अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सबकुछ जानना चाहती है, मसलन वो कहां है और क्या कर रहा है। लेकिन बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका के इस बिहेवियर से परेशान हो गया और उसे पुलिस के पास जाना पड़ा। मामला 18 साल की एक लड़की जियाओयू का है, जो चीन में रहती है। डॉक्टरों का कहना है कि जियाओयू बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित है।

क्‍या है पूरा मामला : Yueniu News की रिपोर्ट के अनुसार चेंगदू (Chengdu) के फोर्थ पीपुल्स हॉस्पिटल की डॉक्टर डू ना ने बताया कि शियाओयू एक दिन में अपने बॉयफ्रेंड को 100 से ज्यादा बार फोन करती थी। उसका जुनून इतना बढ़ गया कि वो गुस्से में घर का सामान फेंकने लगती थी, और यहां तक कि खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देने लगी।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शियाओयू लगातार वीडियो कॉल करके अपने बॉयफ्रेंड से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। ये बेहद परेशान करने वाला है। ये जुनून किसी गहरी मानसिक समस्या की ओर भी इशारा करता है।

बालकनी से कूदने की धमकी : स्थिति तब और भयावह हो गई जब जियाओयू अपनेल घर की बालकनी से कूदने की धमकी देने लगी। इसी दौरान पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लड़की कंट्रोल किया। रिपोर्ट के मुताबिक उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का पता चला।

क्‍या होता है Love Brain : 'लव ब्रेन' किसी तरह का कोई चिकित्सीय शब्द नहीं है, लेकिन रोमांटिक रिश्तों में प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच इस प्रकार के जुनूनी व्यवहार को 'लव ब्रेन' से समझ सकते हैं। जब हम हद से ज्यादा किसी को प्यार करने लग जाते हैं और उस पर निर्भर हो जाते हैं, और जब किसी का प्यार किसी दूसरे व्यक्ति पर इस कदर हावी हो जाए कि वो उसे हर समय अपने साथ देखना चाहते हो उनके साथ रहना चाहते हो, ऐसे मामलों में वो बार बार उसे कॉल करता है, बात करता है, और पूछता है कि कहां हो और क्‍या कर रहे हो। इसे लव ब्रेन कहा जाता है।

क्या है ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर : अमरीकी हेल्थ वेबसाइट 'हेल्थलाइन' के मुताबिक़, "ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर (obsessive love disorder) एक तरह की 'साइकोलॉजिकल कंडीशन' है जिसमें लोग किसी एक शख़्स पर असामान्य रूप से मुग्ध हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि वो उससे प्यार करते हैं। उन्हें ऐसा लगने लगता है कि उस शख्स पर सिर्फ उनका हक है और उसे भी बदले में उनसे प्यार करना चाहिए। अगर दूसरा शख्स उनसे प्यार नहीं करता है तो वो इसे स्वीकार नहीं कर पाते हैं। वो दूसरे शख्स और उसकी भावनाओं पर पूरी तरह काबू पाना चाहते हैं।
Edited by: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस 2024 की थीम और इस रोग के बारे में जानें