ब्रिज का बदला मिसाइल से : Volodymyr Zelensky के ऑफिस के पास पुतिन का अटैक
कीव। रूस के क्रीमिया ब्रिज (Crimea Bridge) को उड़ाने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन से बदला लेते हुए ताबड़तोड़ हमले करने का फैसला किया। यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलों से अटैक किया गया है। इन मिसाइल हमलों में यूक्रेन के कई ब्रिज, इमारतों को नुकसान हुआ है।
यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव में सोमवार सुबह राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के कार्यालय के पास मिसाइल विस्फोट हुए। इस हमले की पुष्टि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने की है।
बीबीसी ने सोमवार को बताया कि यूक्रेन के सैन्य बलों द्वारा क्रीमिया के महत्वपूर्ण पुल को उड़ा दिए जाने के कुछ दिनों बाद बदला लेने के लिए रूस ने आज सुबह करीब 8 बजे कीव में कई मिसाइल विस्फोट किए।