शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Violence in Mali
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 जनवरी 2019 (14:58 IST)

माली में हिंसा, हमलावरों ने कई घरों को जलाया, 37 लोगों की मौत

माली में हिंसा, हमलावरों ने कई घरों को जलाया, 37 लोगों की मौत - Violence in Mali
बमाको। पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के मोप्ती क्षेत्र के एक गांव में हुए हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। माली में जमीन पर कब्जे और पानी को लेकर इन जातीय समूहों के बीच आमतौर पर झगड़े होते रहते हैं।


स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक कौलोगोन गांव में मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे हमलावरों ने ग्रामीण लोगों के कई घरों को जला दिया। हमलावर पारंपरिक शिकारी बताए जा रहे हैं। हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

गत वर्ष डोगोन शिकारी और बहुसंख्यक नोमादिक फुला जातीय समूह के बीच हुई हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए थे। माली में जमीन पर कब्जे और पानी को लेकर इन जातीय समूहों के बीच आमतौर पर झगड़े होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
जेटली का राहुल पर प्रहार, लोकसभा में नारे लगे- मां और बेटे चोर हैं...