• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US to take strict action against Pakistan
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 3 जनवरी 2018 (08:41 IST)

अमेरिका सख्त, पाकिस्तान के लिए अगले 24 घंटे भारी

अमेरिका सख्त, पाकिस्तान के लिए अगले 24 घंटे भारी - US to take strict action against Pakistan
वाशिंगटन। अमेरिका आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाने के लिए उसके विरुद्ध कार्रवाई की जल्द ही घोषणा करेगा। उसके लिए अगले 24 से 48 घंटे बहुत भारी है। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आतंकवाद को रोकने के लिए वे (पाकिस्तान) और अधिक कर सकते हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशिष्ट कार्रवाईयों के संदर्भ में, मुझे लगता है कि आप अगले 24 से 48 घंटों में कुछ और विवरण देखेंगे।
 
गौरतलब है कि अपनी सरजमीं पर आतंकवादी नेटवर्क पर लगाम कसने में नाकाम पाकिस्तान को दी जाने वाली 25.5 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता पर अमेरिका ने रोक लगा दी है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने इस आशय की घोषणा की। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप के निशाने पर फिलीस्तीन, दी यह धमकी...