• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US President Joe Biden will be in India from 7 to 10 September
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , बुधवार, 23 अगस्त 2023 (00:18 IST)

G20 सम्मेलन : 7 से 10 सितंबर तक भारत में होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

G20 सम्मेलन : 7 से 10 सितंबर तक भारत में होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन - US President Joe Biden will be in India from 7 to 10 September
Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात से 10 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति बाइडन और जी20 के सहयोगी स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक तथा सामाजिक असर खत्म करने समेत कई वैश्विक मुद्दों को हल करने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि गरीबी की समस्या से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए विश्व बैंक समेत बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी। जीन-पियरे ने बताया कि नई दिल्ली की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जी-20 के नेतृत्व की सराहना भी करेंगे और आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्मारती (live Updates)