Russia-Ukraine War : यूक्रेन के साथ खड़ा है अमेरिका, NATO की सीमाओं में घुसने की भी ना सोचे रूस : जो बाइडेन
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर पोलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि नाटो एकजुट है, उसे तोड़ा नहीं जा सकता है। यूक्रेन की धरती पर ताबड़तोड़ हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 'कसाई' कहकर संबोधित किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड में दिए भाषण के दौरान पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि नाटो की सीमा में एक इंच दाखिल होने के बारे में सोचे भी नहीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड में दो यूक्रेनी मंत्रियों से भी मुलाकात की, रूस के आक्रमण शुरू होने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति और शीर्ष कीव अधिकारियों के बीच पहली आमने-सामने बैठक हुई।