• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US diplomat sentenced to jail for spying
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2019 (14:39 IST)

अमेरिकी राजनयिक को 40 महीने की सजा, चीन को सौंपे थे अहम दस्‍तावेज

अमेरिकी राजनयिक को 40 महीने की सजा, चीन को सौंपे थे अहम दस्‍तावेज - US diplomat sentenced to jail for spying
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक राजनयिक को मंगलवार को जासूसी के आरोप में दोषी करार देते हुए 40 महीने की सजा सुनाई गई। उस पर चीन के खुफिया विभाग से धन के बदले अमेरिकी दस्तावेज उन्हें सौंपने का आरोप है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि 63 वर्षीय कन्डांस मैरी क्लाईबोर्न ने अमेरिका के साथ कई बड़े मामलों में से एक में अमेरिका के खिलाफ जासूसी करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। उस पर 40,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

क्लाईबोर्न को 2 साल साल पहले एक जांच के बाद गिरफ्तार किया गया था लेकिन उस पर जासूसी का आरोप नहीं लगा था लेकिन अप्रैल 2019 में उसने अमेरिका के साथ धोखाधड़ी करने, जांचकर्ताओं से झूठ बोलने और विदेशी एजेंटों के साथ अपने संपर्क को अवैध तरीके से छुपाने के अपराध को स्वीकार कर लिया।