अफगानिस्तान को 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद, UN की घोषणा
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने सोमवार को अफगानिस्तान के लोगों के लिए 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए अब अफगानियों के साथ खड़े होने का समय है।
गुतेरेस ने जिनेवा में अफगानिस्तान पर आयोजित मानवीय सम्मेलन में कहा कि दशकों के युद्ध, पीड़ा और असुरक्षा के बाद वे संभवत: अपने सबसे खतरनाक समय का सामना कर रहे हैं। ऐसे में वहां के लोगों को जीवन रेखा की जरूरत है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उनके साथ खड़े होना का समय है।
गुतेरस ने कहा कि अफगानिस्तान में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है साथ ही समय भी कम है। उन्होंने दुनिया के देशों से अफगानिस्तान के लोगों की मदद की अपील की और कहा कि हम जो कर सकते हैं हमें वो करना चाहिए ताकि उनकी उम्मीदें कायम रहें। अफगानियों के लिए को भोजन, दवा, स्वच्छ पानी और सुरक्षा की तत्काल आवश्यकता है।