• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ukraine, Russia, America, crisis between Russia and Ukraine,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (16:01 IST)

भारतीय दूतावास ने छात्रों से कहा भारत लौट जाएं, देश के 20 हजार छात्र पढ़ रहे हैं यूक्रेन में, अमेरिका-ब्रिटेन पहले ही बुला चुका अपने लोगों को

भारतीय दूतावास ने छात्रों से कहा भारत लौट जाएं, देश के 20 हजार छात्र पढ़ रहे हैं यूक्रेन में, अमेरिका-ब्रिटेन पहले ही बुला चुका अपने लोगों को - Ukraine, Russia, America, crisis between Russia and Ukraine,
यूक्रेन और रशि‍या के बीच युद्ध की आहट है। इस बीच भारत ने अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने खासतौर पर यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से स्वदेश लौटने के लिए कहा है।

यह सलाह यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव के युद्ध में बदलने की संभावना के कारण दी गई है। इस तनाव के कारण अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे, जापान, लातविया और डेनमार्क पहले ही अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कह चुके हैं।

बता दें कि भारतीय दूतावास ने यूक्रेन छोड़ने के लिए एक एडवाइजरी लेटर यूक्रेन में मौजूद भारतीयों को भेजा है।
लेटर में कहा गया है कि यूक्रेन के मौजूदा अनिश्चित माहौल को देखते हुए भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों को यूक्रेन छोड़कर अस्थायी तौर पर स्वदेश लौटने की सलाह दी जा रही है।

लेटर में आगे कहा गया है कि भारतीय नागरिक बिना किसी आवश्यक काम के यूक्रेन की यात्रा न करें और वहां मौजूद नागरिक भी अनावश्यक घर से बाहर ना जाएं।

दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से यह भी अपील की है कि वो अपनी मौजूदगी के बारे में दूतावास को जानकारी देते रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक मदद पहुंचाई जा सके। इसमें कहा गया कि भारतीय दूतावास अपने नागरिकों की मदद करने के लिए यूक्रेन में अपना सामान्य कामकाज जारी रखेगा।

20 हजार से ज्‍यादा भारतीय छात्र यूक्रेन में हैं
पूर्वी यूरोप में इस विवाद के कारण युद्ध होने की संभावना के बीच यूक्रेन में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 20 हजार भारतीय छात्र परेशानी में पड़ गए हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, पंजाब और राजस्थान से हैं।

इन छात्रों को वापस भारत लाने के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका भी दायर की गई है। पूरे देश से 18 से 20 हजार भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
रेलवे में 10वीं पास के लिए हजारों भर्ती, यहां निकली बंपर भर्तियां