• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tunisia, Parliament, Debate, MP, Sahbi Samara
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जुलाई 2021 (15:16 IST)

महिला सांसद को MP ने मारे थप्पड़, वीडि‍यो वायरल

महिला सांसद को MP ने मारे थप्पड़, वीडि‍यो वायरल - Tunisia, Parliament, Debate, MP, Sahbi Samara
ट्यूनीशिय, ट्यूनीशिया की संसद में मारपीट होने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो संसद में चल रही बहस के समय का है, जब अचानक सांसद अपनी सीट से उठता है और एक महिला सांसद को थप्‍पड़ मारने लगता है।

साहबी समरा नाम का यह सांसद इतना बेकाबू हो जाता है कि अन्‍य सांसद बुमश्किल उसे महिला सांसद से दूर कर पाते हैं। तब तक वह महिला सांसद को कई थप्‍पड़ जड़ देता है।

क्‍या है पूरा मामला
दरअसल, एक महिला सांसद अबीर माउसी संसद में ट्यूनीशिया सरकार और कतर फंड फॉर डेवलपमेंट के बीच हुए समझौते का विरोध कर रही थीं। तभी  निर्दलीय सांसद साहबी समरा उठे और उन्‍होंने अबीर को थप्‍पड़ मार दिए। तत्‍काल ही कई अन्‍य सांसद दौड़ कर आते हैं अबीर को बचाते हैं। यह घटना ट्यूनीशिया संसद में हिंसा की एक और नई घटना है क्‍योंकि यहां पिछले कुछ महीनों से जबरदस्‍त राजनीतिक हिंसा हो रही है।

फ्री डेस्टोरियन पार्टी की लीडर अबीर ने इस घटना के बाद अपने Facebook Page पर लिखा, 'यह उनका असली चेहरा है। हिंसा करना, महिलाओं का अपमान करना, उन्‍हें बदनाम करना, नियमों का उल्लंघन करना'
इस घटना को लेकर जज रह चुके एक्टिविस्‍ट कलथौम कानो ने समरा को अरेस्‍ट करने की अपील की है। कानो 2019 के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार रह चुके हैं। वहीं डेमोक्रेटिक ब्लॉक से प्रतिनिधि सामिया अब्बू ने कहा, 'सांसद कानून से ऊपर नहीं हैं' वहीं निर्दलीय सांसद समरा ने तत्काल इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।
ये भी पढ़ें
टूशे ने पेश की भारत में 48,900 रुपए में हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकल