गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. thousands tourists stranded bali airport mount agung erupts
Written By
Last Updated :करांगासेम (इंडोनेशिया) , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (11:18 IST)

इंडोनेशिया में आफत, फटा ज्वालामुखी, 45 उड़ानें रद्द

इंडोनेशिया में आफत, फटा ज्वालामुखी, 45 उड़ानें रद्द - thousands tourists stranded bali airport mount agung erupts
करांगासेम (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली में एक ज्वालामुखी से भीषण गुबार निकलने के बाद चेतावनी उच्चतम स्तर तक कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए आशंका जताई कि ज्वालामुखी में विस्फोट जल्द हो सकता है। 45 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
 
ज्वालामुखी का क्षेत्र माउंट आगुंग के आसपास का है। यह क्षेत्र पर्यटकों की मनपसंद जगह कुटा से 75 किलोमीटर दूर है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अन्यत्र जाने की अपील की गई है। ज्वालामुखी विशेषज्ञ गेडे साउनतिका ने बताया कि ज्वालामुखी की चेतावनी को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया गया है। यहां लगातार हो रहा कंपन महसूस किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से ज्वालामुखी से बड़े पैमाने पर गुबार निकल रहा है और आज सुबह धुआं 3,400 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया था। पहाड़ के नजदीक रहनेवाले करीब 25,000 लोग पहले ही अपना घर खाली करके यहां से जा चुके हैं।
 
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतुपो पुरवा नुगरोहो ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बाली की राजधानी डेनपसार में स्थित हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया है। यह शीर्ष पर्यटन स्थल है और लाखों विदेशी सैलानी यहां हर साल आते हैं। अब से पहले, माउंट आगुंग में साल 1963 में विस्फोट हुआ था और 1,600 लोगों की जान चली गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स बनीं मिस यूनिवर्स, 16वें स्थान पर भारतीय सुंदरी